हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं ये बात...बाद में करते हैं पछतावा, आप जरूर याद रखें
हेल्थ इमरजेंसी के दौरान हेल्थ इंश्योरेंस काफी मददगार होता है. लेकिन इसे लेते समय इसमें वेटिंग पीरियड को देखना बहुत जरूरी है. कई लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण वो इसे इग्नोर कर देते हैं, लेकिन बाद में वेटिंग पीरियड के चलते जब इलाज के खर्च को कवर नहीं किया जाता, तो पछतावा होता है.
आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस लोगों की जरूरत बन गया है. आप चाहे कितना पैसा कमा लें, लेकिन अगर कभी हेल्थ इमरजेंसी आई तो जमा पैसा पानी की तरह बहता है. इसलिए बेहतर है कि इन स्थितियों से निपटने के लिए हम पहले से तैयारी करके रखें. इसका तरीका है हेल्थ इंश्योरेंस. हेल्थ इमरजेंसी के दौरान हेल्थ इंश्योरेंस काफी मददगार होता है. लेकिन इसे लेते समय इसमें वेटिंग पीरियड को देखना बहुत जरूरी है. कई लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण वो इसे इग्नोर कर देते हैं, लेकिन बाद में वेटिंग पीरियड के चलते जब इलाज के खर्च को कवर नहीं किया जाता, तो पछतावा होता है. यहां जानिए कितनी तरह का होता है वेटिंग पीरियड और इसे कम करने का क्या है तरीका.
पहले समझिए क्या होता है वेटिंग पीरियड
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का मतलब यह नहीं होता कि अगले दिन से ही आपकी तमाम समस्याओं को इंश्योरेंस कंपनी कवर करने लगेगी. आपको इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए थोड़े दिन रुकना पड़ेगा. पॉलिसी खरीदने के बाद से लेकर जब तक आप बीमा कंपनी से कोई लाभ का क्लेम नहीं कर सकते, उस अवधि को वेटिंग पीरियड कहा जाता है. वेटिंग पीरियड अलग-अलग अवधि के लिए हो सकते हैं.
स्टैंडर्ड कूलिंग-ऑफ
किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी का ये प्रारंभिक वेटिंग पीरियड होता है. आमतौर पर इसकी अवधि 30 दिनों की होती है. इस बीच अगर आप किसी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती होते हैं, तो उसके खर्च के लिए क्लेम नहीं कर पाएंगे. हालांकि दुर्घटना के कारण एडमिट होने पर क्लेम किया जा सकता है.
पहले से मौजूद बीमारियों का वेटिंग पीरियड
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
अगर आपको पहले से कोई बीमारी है तो इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय उसके बारे में बताना होता है. पहले से मौजूद बीमारी का भी एक वेटिंग पीरियड होता है. ये वेटिंग पीरियड दो साल से लेकर चार साल तक हो सकता है. यानी इस वेटिंग पीरियड के दौरान आपकी उस बीमारी को इंश्योरेंस में कवर नहीं किया जाता है.
विशेष रोग के लिए वेटिंग पीरियड
हर्निया, मोतियाबिंद और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, कैंसर सर्जरी जैसी तमाम बड़ी समस्याओं के लिए भी इंश्योरेंस कंपनी की ओर से वेटिंग पीरियड लगाया जाता है. ये वेटिंग पीरियड दो से चार सालों का हो सकता है. पॉलिसी डॉक्यूमेंट में इनका स्पष्ट रूप से जिक्र किया जाता है.
मैटरनिटी के लिए वेटिंग पीरियड
हेल्थ इंश्योरेंस आपको मैटरनिटी (मातृत्व) का फायदा नहीं देती हैं, और जो मैटरनिटी लाभ हैं वे वेटिंग पीरियड के साथ आते हैं. वेटिंग पीरियड 9 महीने से लेकर 3 साल तक भी हो सकता है. इसके अलावा मानसिक बीमारियों के लिए भी एक वेटिंग पीरियड होता है. ये अवधि दो साल तक की हो सकती है.
कैसे कम हो सकता है वेटिंग पीरियड
किसी भी इंश्योरेंस प्लान को खरीदते समय ही आपको वेटिंग पीरियड पर गौर जरूर करना चाहिए. इसके लिए इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले कई कंपनियों के प्लांस का पता करें क्योंकि हर कंपनी के अपने अलग-अलग वेटिंग पीरियड होते हैं. इसके बाद ही कम वेटिंग पीरियड वाला प्लान खरीदें. इसके अलावा अगर आपको लगता है कि किसी विशेष बीमारी के लिए वेटिंग पीरियड अवधि बहुत लंबी है, तो आप अपनी जेब से थोड़ा अतिरिक्त भुगतान करके भी इसे कम करवा सकते हैं.
01:09 PM IST