Life Certificate News; हर पेंशनहोल्डर को साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करना होता है, ताकि आगे पेंशन लगातार मिलती रहे. वैसे तो लाइफ सर्टिफिकेट आप कई तरीकों से जमा करते हैं. जैसे आप खुद ट्रेजरी में जाकर जमा कर देते हैं. कई बार बैंक की शाखा में भी जमा करते हैं. कॉमन सर्विस सेंटर और पोस्ट ऑफिस में भी जमा कर सकते हैं. लेकिन कितना अच्छा हो कि आपको इस काम के लिए कहीं भी जाना न पड़े. जी हां, इसका भी ऑप्शन है. आप घर बैठे अपना लाइफ सर्टिफिकेट आधार वरिफिकेशन के जरिये जमा कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोर स्टेप सुविधा के जरिये कर सकते हैं जमा

एक पेंशनहोल्डर सरकारी क्षेत्र के 12 बैंकों की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करा सकते हैं. ऐसे 12 बैंकों में- एसबीआई (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), बैंक ऑफ इंडिया (BoI), केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से यह सुविधा ले सकते हैं. डोर स्टेप के लिए आपको मामली फीस देनी पड़ट सकती है. 

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भी कर सकते हैं सबमिट

भारत सरकार के लाइफ सर्टिफिकेट पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ से आप डिजिटल तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर आधार बेस्ड ऑथेन्टिकेशन के जरिये डिजिटल सर्टिफिकेट जेनरेट किया जा सकता है. घर बैठे मॉर्फो डिवाइस से मोबाइल को जोड़कर यह काम हो जाता है. किसी भी पेंशनर को हर साल 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पोस्ट ऑफिस से भी ले सकते हैं सुविधा

नवंबर 2020 में पोस्‍टमैन के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए डोरस्टेप सर्विस शुरू की. इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज के लिए पोस्‍ट ऑफिसेस के एक्सेस प्वॉइंट्स और स्मार्टफोन्स और बायोमेट्रिक डिवाइसेज से लैस पोस्‍टमैन और ग्रामीण डाक सेवक यह काम आपकी रिक्वेस्ट पर करते हैं.