PAN-Aadhaar Linking पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट देगा बड़ी राहत! लेकिन बस इन लोगों को ही मिल सकता है फायदा
PAN-Aadhaar Link: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि ऐसे मामलों में जिनमें पैन कार्डहोल्डर ने पेमेंट कर दिया है और सहमति दे दी है, लेकिन 30 जून, 2023 तक उनकी लिंकिंग नहीं हुई है, उनके मामलों पर डिपार्टमेंट की ओर से विचार किया जाएगा.
PAN-Aadhaar Linking को लेकर आखिरी तारीख 30 जून, 2023 थी. इसे लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लिंकिंग के लिए डेडलाइन को आगे बढ़ाएगा या नहीं. लेकिन इसपर तो अभी तक कोई अपडेट नहीं है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस बार शायद ही डेडलाइन बढ़ाई जाए. हालांकि, डिपार्टमेंट ने एक राहत जरूर दी है. एक लेटेस्ट ट्वीट में कहा गया है कि ऐसे पैन कार्डहोल्डर्स को रियायत दी जा सकती है, जिन्होंने लिंकिंग के लिए पेमेंट कर दिया है, लेकिन लिंकिंग अभी नहीं हुई है.
क्या है पैन-आधार लिंकिंग पर ताजा अपडेट?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि ऐसे मामलों में जिनमें पैन कार्डहोल्डर ने पेमेंट कर दिया है और सहमति दे दी है, लेकिन 30 जून, 2023 तक उनकी लिंकिंग नहीं हुई है, उनके मामलों पर डिपार्टमेंट की ओर से विचार किया जाएगा.
Kind Attention PAN holders!
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 30, 2023
Instances have come to notice where PAN holders have faced difficulty in downloading the challan after payment of fee for Aadhaar-PAN linking.
In this regard, it is to be informed that status of challan payment may be checked in ‘e-pay tax’ tab of…
चालान पेमेंट पर दिया सुझाव
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां देखा गया है कि पैन होल्डर्स को पैन-आधार लिंकिंग के लिए फीस की पेमेंट करने के बाद चालान डाउनलोड करने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे मामलों के लिए ये जानकारी दी जा रही है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद 'e-pay tax' टैब में चालान पेमेंट का स्टेटस चेक किया जा सकता है. अगर पेमेंट सफल रहा है तो पैन होल्डर पैन को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
डिपार्टमेंट ने कहा कि लिंकिंग के लिए चालान रसीद को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. पैन होल्डर जैसे पेमेंट डन करता है, चालान की कॉपी के साथ एक ईमेल उन्हें भेजा जा रहा है, तो उन्हें अलग से इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:44 AM IST