सिर्फ ₹1000 का SIP- 5, 10, 15 और 20 साल में मिलेगा जोरदार मुनाफा! निवेश से पहले चेक करें कैलकुलेशन
SIP Calculator: ज्यादातर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि SIP में औसतन 12% तक ब्याज मिलता है. कई बार रिटर्न 15 से 20% तक पहुंच जाता है. कंपाउंडिंग का फायदा है तो लंबी अवधि में जोरदार मुनाफा मिलता है. ये सिर्फ निवेश नहीं बल्कि Wealth Creation का सबसे बढ़िया टूल है.
मतलब जितना SIP में रुकेंगे उतना ज्यादा रिटर्न कमाने का मौका रहेगा.
मतलब जितना SIP में रुकेंगे उतना ज्यादा रिटर्न कमाने का मौका रहेगा.
SIP Calculator: अगर बाजार में निवेश की बात हो तो सबसे पहले ख्याल म्यूचुअल फंड्स का आता है. लेकिन, म्यूचुअल फंड्स बाजार जोखिमों के अधीन है. इसलिए लोग SIP को चुनते हैं. जहां मार्केट से लिंक्ड होने के बाद भी रिस्क कम है और रिटर्न में दम है. महज 500 रुपए से निवेश शुरू होता है. फायदे इतने हैं कि सोचने नहीं निवेश करने पर मजबूर करते हैं. छोटा इन्वेस्टमेंट है, टॉप-अप की सुविधा है, Pause भी कर सकते हैं, फिर से शुरू कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके मन भी अब SIP में निवेश करने का कर रहा है तो 1000 रुपए से शुरू करें. साथ ही समझें कि 5, 10, 15, 20 साल में आपका पैसा कितनी स्पीड से बढ़ता है.
Wealth Creation का बढ़िया टूल
ज्यादातर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि SIP में औसतन 12% तक ब्याज मिलता है. कई बार रिटर्न 15 से 20% तक पहुंच जाता है. कंपाउंडिंग का फायदा है तो लंबी अवधि में जोरदार मुनाफा मिलता है. ये सिर्फ निवेश नहीं बल्कि Wealth Creation का सबसे बढ़िया टूल है. जितने लंबा खलेंगे उतना बड़ा स्कोर बनेगा. मतलब जितना SIP में रुकेंगे उतना ज्यादा रिटर्न कमाने का मौका रहेगा. आइए जानते हैं 1000 रुपए का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपको 5, 10, 15 और 20 साल में कितना रिटर्न दे सकता है.
5 साल का SIP
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, 1000 रुपए का SIP से 5 साल में कुल 60 हजार रुपए का निवेश होगा. मान लीजिए 12% रिटर्न मिला तो कुल 22,486 रुपए कमाई हुई. लेकिन, 5 साल बाद मैच्योरिटी पर आपकी कुल वैल्यू 82,486 रुपए हुई. अगर रिटर्न अगर 15 फीसदी रहा तो 29,682 रुपए ब्याज के साथ कुल 89,682 रुपए मिलेंगे.
10 साल का SIP
SIP को 10 साल तक करने पर कुल इनवेस्टमेंट 1,20,000 रुपए होगी. अनुमाानित रिटर्न 12 फीसदी रहेगा. ब्याज से कमाई 1,12,339 रुपए होगी. 10 साल बाद कुल कमाई 2,32,339 रुपए होगी. 15 फीसदी रिटर्न का कैलकुलेशन ऊपर देखें.
15 साल का SIP
1000 का SIP 15 साल तक करने पर कुल निवेश 1,80,000 रुपए होगा. अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी होगा. ब्याज से कुल कमाई 3,24,576 रुपए होगी. 15 सालों बाद कुल कमाई 5,04,576 रुपए होगी. 15 फीसदी रिटर्न का कैलकुलेशन ऊपर देखें.
20 साल का SIP
अगर सिर्फ 1000 रुपए 20 साल के लिए SIP में निवेश करते हैं तो कुल निवेश 2,40,000 रुपए होगा. अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी रहेगा. ब्याज से कुल कमाई 7,59,148 रुपए होगी. 20 साल बाद कुल कमाई 9,99,148 रुपए होगी. 15 फीसदी रिटर्न का कैलकुलेशन ऊपर देखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:48 PM IST