अब SBI Yono ऐप के जरिए नेशनल पेंशन सिस्टम में खोल सकेंगे अकाउंट, जानिए पूरा प्रोसेस
SBI के YONO ऐप के जरिए NPS खाता खोल सकते हैं. कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने काम को आसान बना सकते हैं. SBI के YONO ऐप के जरिए NPS खाता खोलने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो:
NPS अकाउंट
NPS अकाउंट
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) भारत सरकार की ऐसी योजना है जिसके जरिए आप अपने बुढ़ापे के लिए आर्थिक सहारे का इंतजाम कर सकते हैं. इस योजना की शुरूआत 1 जनवरी 2004 को हुई थी. खास बात यह है कि इस योजना में प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग भी खाता खुलवा सकते हैं. अगर आपने अभी तक NPS खाता नहीं खुलवाया है और अब खोलना चाह रहे हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं. घर बैठे ही आप SBI Yono ऐप पर आसानी से NPS खाता खोल सकते हैं. जानिए कैसे?
इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप्स 1. सबसे पहले मोबाइल में SBI YONO ऐप को ओपन करें.
स्टेप्स 2. इसके बाद आप Investment ऑप्शन पर जाएं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेप्स 3. NPS Account Opening सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप्स 4. E-सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करके NPS रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें.
स्टेप्स 5. इसके अलावा आप अपने घर के पास के एसबीआई ब्रांच का ऑप्शन भी आप चुन सकते हैं.
स्टेप्स 6. यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर, पैन नंबर आदि सब फिल करके सब्मिट करना होगा.
स्टेप्स 7. इसके बाद आपका NPS खाता खुल जाएगा.
NPS में निवेश के फायदे
- NPS Investment यानी NPS में निवेश करने पर सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का फायदा मिलता है, जिसकी लिमिट 1.5 लाख रुपए होती है.
- NPS दुनिया में सबसे सस्ती पेंशन स्कीम में एक है. लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है. इसी कारण आपके भविष्य के लिए बड़ा कॉर्पस तैयार हो जाता है. इसमें कम से कम 500 रुपए निवेश किया जा सकता है.
- नेशनल पेंशन सिस्टम "EEE" कैटिगरी के अंतर्गत आता है. निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट मिलता है. रिटर्न और मैच्योरिटी अमाउंट भी पूरी तरह टैक्स फ्री होता है.
NPS: कौन कर सकता है निवेश
- केंद्रीय कर्मचारी
- राज्य कर्मचारी
- प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी
- आम नागरिक
03:27 PM IST