लाइफ सर्टिफिकेट नवंबर में नहीं करना होगा जमा, पेंशनर्स के लिए शर्तें लागू
अगर आप नवंबर 2020 के लिए लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने वाले हैं तो आप पहले कुछ जरूरी बात जान लीजिए.
आप अपने बैंक की ब्रांच या उमंग ऐप पर भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. (Pixabay)
आप अपने बैंक की ब्रांच या उमंग ऐप पर भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. (Pixabay)
अगर आप पेंशन होल्डर हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. समय-समय पर पेंशन होल्डर को लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) सबमिट करना होता है. हालांकि ऑनलाइन ऑप्शन भी मौजूद हैं, लेकिन अभी भी देशभर में बड़ी संख्या में लोगों को इसे जमा करने के लिए लाइन लगना होता है. अगर आप नवंबर 2020 के लिए लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने वाले हैं तो आप पहले एक जरूरी बात जान लीजिए. दरअसल, कई ऐसे पेंशनर हैं जिन्हें नवंबर 2020 में यह सर्टिफिकेट जमा ही नहीं करनी है. हां, इसके लिए कुछ खास परिस्थितियां हैं.
किन्हें जमा करने की नहीं है जरूरत
- वैसे पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत नहीं है अगर आपकी पेंशन को शुरू हुए एक साल से भी कम समय हुआ है.
- अगर आपने दिसंबर 2019 या उसके बाद अपना लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण-पत्र) जमा किया है. ईपीएफओ ने ऐसे पेंशन होल्डर्स के लिए यह जरूरी सूचना शेयर की है ताकि आप बेवजह लाइन में जाकर खड़े होने से बच सकें.
Attention Pensioners!
— EPFO (@socialepfo) November 10, 2020
Avoid unnecessary crowd/standing in queue
पेंशनर ध्यान दें- अनावश्यक भीड़ व कतार में खड़े होने से बचें।#EPFO #SocialSecurity #HumHainNa #Pension pic.twitter.com/CPIGM1iwxc
भीड़ से बचने का तरीका
अगर आपके लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी हैं तो आप भीड़ में लाइन में खड़े होने से बचने ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं. इसके लिए आप नजदीकी CSC सेंटर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. नजदीकी CSC सेंटर का पता करने के लिए https://locator.csccloud.in/ पर विजिट कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने बैंक की ब्रांच या उमंग ऐप पर भी इसे जमा कर सकते हैं.
TRENDING NOW
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
PAN 2.0 FAQs: मिल ही गए नए डिजिटल पैन कार्ड को लेकर आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब, CBDT ने खुद बताया
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी उपलब्ध
आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में भी जाकर आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital life certificate) इशू करा सकते हैं. आप चाहें तो पोस्टमैन के जरिए घर पर भी इसके लिए सर्विस ले सकते हैं. इस सर्विस के लिए आपको 70 रुपये सर्विस चार्ज देना होता है. इससे आप पेंशन डिपार्टमेंट या बैंक जाने से बच जाएंगे.
03:17 PM IST