Poultry India Expo: पोल्ट्री इंडिया एक्सपो आज शुरू, 50 देश, 400 कंपनियां लेंगी हिस्सा
Poultry India Expo 2024: पॉल्ट्री इंडिया एक्सपो 2024 में 50 से अधिक देशों के 400 से अधिक प्रदर्शक नवीनतम तकनीकों और रुझानों का प्रदर्शन करेंगे.
Poultry India Expo 2024: दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी पॉल्ट्री प्रदर्शनी, 16वें पॉल्ट्री इंडिया एक्सपो 2024 बुधवार (27 नवंबर) से शुरू हो गया है. यह आयोजन 29 नवंबर तक चलेगा. इसमें पॉल्ट्री किसानों, उद्योग के पेशेवरों और नीति-निर्माताओं सहित 40,000 से अधिक उपस्थित लोगों के आने की उम्मीद है. पॉल्ट्री इंडिया एक्सपो 2024 में 50 से अधिक देशों के 400 से अधिक प्रदर्शक नवीनतम तकनीकों और रुझानों का प्रदर्शन करेंगे. पॉल्ट्री क्षेत्र भारत की प्रोटीन जरूरतों को पूरा करने और ग्रामीण आजीविका का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण है.
आईपीईएमए/पॉल्ट्री इंडिया के अध्यक्ष उदय सिंह ब्यास ने कहा कि इस आयोजन से प्रतिभागियों को उभरती प्रौद्योगिकियों, टिकाऊ प्रथाओं और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों, पर्यावरण संबंधी चिंताओं और रोग प्रबंधन जैसी उद्योग चुनौतियों से निपटने की रणनीतियों के बारे में जानकारी मिलेगी.
बोहरिंजर ने मारेक रोग से लड़ने के लिए पेश किया पोल्ट्री टीका
जैव-औषधि कंपनी बोहरिंजर इंगेलहेम ने मुर्गियों को प्रभावित करने वाले मारेक रोग से लड़ने के लिए अगली पीढ़ी का टीका पेश किया. भारत में मारेक रोग एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. मुख्य रूप से मुर्गियों को प्रभावित करने वाली अत्यधिक संक्रामक बीमारी अल्फा-हर्पीस वायरस एमडीवी के कारण होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बोहरिंजर इंगेलहेम इंडिया के प्रमुख (पशु स्वास्थ्य) विनोद गोपाल ने एक बयान में कहा, हमारा टीका रोग के प्रकोप को कम करके, झुंड के स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर और उत्पादकता बढ़ाकर किसानों की सहायता के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने कई क्षेत्रों में इस टीके के व्यापक परीक्षण किए हैं.
02:18 PM IST