मुर्गी फार्म खोलने के लिए सरकार दे रही ₹40 लाख, जल्दी करें कहीं चूक न जाएं मौका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Sep 16, 2024 01:36 PM IST
Poultry Farming Subsidy: अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस करना चाहते हैं और आपको पैसे की जरूर है तो आपके लिए अच्छी खबर है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा लेयर मुर्गी फार्म और ब्रायलर मुर्गी फार्म खोलने के लिए समेकित मुर्गी विकास योजना (Samekit Murgi Vikas Yojana)के तहत 3 से 40 लाख रुपये तक अनुदान दिया जा रहा है.
1/7
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का मौका
2/7
30 से 50% तक मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
3/7
पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चयन
4/7
ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
5/7
Poultry Farming Subsidy
समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत ब्रायलर/लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान की योजना के तहत 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फार्म और पूर्व विज्ञापित लेयर फार्म की योजना में रह गए रिक्ति के विरुद्ध 10000 (फीड मिल सहित)/5000 लेयर मुर्गी फार्म क्षमता के लिए विज्ञापन हैं. इसमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को 50 फीसदी तक और सामान्य जाति के लाभुकों को 30 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है.
6/7