ऐसा लोन जिसके लिए न Cibil score की जरूरत है, न चाहिए कोई इनकम प्रूफ और ब्याज भी एकदम कम
पर्सनल लोन (personal loan) की शर्तें भी कड़ी होती हैं और इंटरेस्ट रेट (interest rate) भी बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में एक लोन ऐसा है जो बिना किसी झंझट के आपकी वित्तीय जरूरत को पूरा कर सकता है. इसके लिए न सिबिल (Cibil) का झंझट है, न इनकम प्रूफ की जरूरत की.
अगर आपका सिबिल खराब है तो भी आप ये लोन ले सकते हैं.
अगर आपका सिबिल खराब है तो भी आप ये लोन ले सकते हैं.
हम सभी को अक्सर किसी बहुत जरूरी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है, और पैसे हमारे पास होते नहीं हैं. जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी या इलाज का खर्च. ऐसे में हम दोस्तों की मदद लेते हैं, लेकिन उसकी भी एक लिमिट है. पर्सनल लोन (personal loan) की शर्तें भी कड़ी होती हैं और इंटरेस्ट रेट (Interest rate) भी बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में एक लोन ऐसा है जो बिना किसी झंझट के आपकी वित्तीय जरूरत को पूरा कर सकता है. इसके लिए न सिबिल (Cibil) का झंझट है, न इनकम प्रूफ की जरूरत और इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम है. हम बात कर रहे हैं गोल्ड लोन (Gold loan) की.
क्या है गोल्ड लोन?
गोल्ड लोन आमतौर पर शॉर्ट टर्म की जरूरतों के लिए लिया जाता है. जैसे बच्चों की शादी, पढ़ाई और परिवार में किसी इमरजेंसी की स्थिति. आमतौर पर गोल्ड लोन की ब्याज दर 10% से कम होती है. क्योंकि, ये लोन बैंकों और NBFC के लिए पूरी तरह सुरक्षित होता है. इस लोन को लेने के लिए घर में रखे सोने को गिरवी रखना पड़ता है, जिसमें कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि बैंक के पास सोना घर से ज्यादा सुरक्षित रहता है.
गोल्ड लोन के लिए सिबिल की जरूरत नहीं
गोल्ड लोन लेने के लिए सिबिल रिकार्ड चेक करने की कोई जरूरत नहीं. अगर आपका सिबिल खराब है तो भी आप ये लोन ले सकते हैं. हालांकि, इस लोन के जरिए आप समय से लोन चुकाकर अपना सिबिल अच्छा भी कर सकते हैं. गोल्ड लोन तुरंत मिल जाता है. लोन को लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा 1-2 दिन का समय लगता है. गोल्ड लोन के तहत 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है और इस लोन का आप अपनी जरूरत के हिसाब से जैसे चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं.
कितनी है गोल्ड लोन पर ब्याज दर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
आमतौर पर गोल्ड लोन पर 10-11 प्रतिशत की दर से ब्याज देना पड़ता है और इसे एक से तीन साल तक के लिए लिया जा सकता है. प्रति ग्राम सोने के बदले करीब 2000 रुपये लोन मिल जाता है. ये राशि सोने की शुद्धता के हिसाब से कम-ज्यादा हो सकती है. लगभग सभी सरकारी बैंक और NBFC गोल्ड लोन देते हैं और आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी प्रतिष्ठित संस्था का चुनाव कर सकते हैं.
03:37 PM IST