New Rules from 1st April, 2024: क्रेडिट कार्ड से लेकर NPS और FASTag तक, हो जाएं इन 9 बदलावों के लिए तैयार
New Rules from 1st April 2024: आपके पैसों-रुपयों से जुड़े कई बदलाव हैं, जो 1 अप्रैल से प्रभाव में आ जाएंगे, तो एक-एक बदलाव की लिस्ट आपको यहां मिल जाएगी. इन बदलावों में PAN-Aadhaar Linking, FASTag KYC, NPS Account, Credit Card, Debit Card से जुड़े कई नियम शामिल हैं.
New Rules from 1st April 2024: अप्रैल के साथ नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है. इसके साथ ही लागू होने वाले हैं नए नियम-कानून. आपके पैसों-रुपयों से जुड़े कई बदलाव हैं, जो 1 अप्रैल से प्रभाव में आ जाएंगे, तो एक-एक बदलाव की लिस्ट आपको यहां मिल जाएगी. इन बदलावों में PAN-Aadhaar Linking, FASTag KYC, NPS Account, Credit Card, Debit Card से जुड़े कई नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं.
1. NPS Account
पेंशन नियामक Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) ने NPS अकाउंट्स की सुरक्षा के लिए एक लॉगइन पर नया स्टेप जोड़ा है. अब सब्सक्राइबर्स के लिए CRA सिस्टम के एक्सेस के लिए पासवर्ड बेस्ड यूजर्स के लिए टू-फैक्टर आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा. इस नए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के लागू होने के बाद NPS Subscribers अब अपने अकाउंट को बस आधार से ऑथेंटिकेट करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं.
2. IRDAI Policy Surrender Value
बीमा ग्राहकों के लिए भी 1 अप्रैल से पॉलिसी सरेंडर पर नया नियम आ रहा है. अब नए नियमों के तह पालिसी सरेंडर की अवधि से सरेंडर वैल्यू (Policy Surrender Value) तय होगी. यानी कि जितनी अधिक पालिसी सरेंडर की अवधि होगी उतनी अधिक सरेंडर वैल्यू मिलेगी. तीन साल के अंदर पॉलिसी सरेंडर करने पर सरेंडर वैल्यू को कम कर दिया गया है.
3. E-Insurance
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
IRDAI का एक और नियम 1 अप्रैल से प्रभाव में आ रहा है. इस दिन से हर पॉलिसी का डिजिटाइज्ड फॉर्मेट होना जरूरी होगा. यानी कि पॉलिसी खुलवाने पर पॉलिसीहोल्डर का ई-इंश्योरेंस अकाउंट खुलेगा. इससे ग्राहकों को अपने पॉलिसी को मैनेज और ऑपरेट करने में आसानी होगी.
4. FASTag KYC
अभी तक जो निर्देश हैं, उसके मुताबिक 1 अप्रैल, 2024 से ऐसे फास्टैग अकाउंट और डिवाइस को अवैध घोषित कर दिया जाएगा, जिकनी KYC डीटेल अपडेट नहीं होगी. 1 अप्रैल से फास्टैग केवाईसी अनिवार्य है, नहीं कराने पर बैंक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर देगा.
5. SBI Credit Card
SBI Card ने अपने कुछ कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट के नियम बदले हैं. AURUM, SBI Card Elite, SBI Card Elite Advantage, SBI Card Pulse और SimplyCLICK SBI Card सहित कुछ कार्ड्स से अगर यूजर रेंट पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 1 अप्रैल से इसपर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
6. YES Bank Credit Card
येस बैंक के ऐसे ग्राहक जो एक कैलेंडर क्वार्टर में कार्ड से 10,000 रुपये खर्च करते हैं तो वो 1 अप्रैल से कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस के लिए एलिजिबल हो जाएंगे.
7. ICICI Bank Credit Card
ICICI Bank ने भी लाउंज एक्सेस पर बेनेफिट बढ़ाए हैं. यूजर पिछली कैलेंडर तिमाही में 35,000 रुपये खर्च करके एक कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पा सकते हैं. पिछली कैलेंडर तिमाही में किए गए खर्च से अगली कैलेंडर तिमाही के लिए एक्सेस अनलॉक हो जाएगा. अप्रैल-मई-जून में कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए, 2024 तिमाही में, आपको जनवरी-फरवरी-मार्च 2024 तिमाही में और इसी तरह बाकी तिमाहियों के लिए न्यूनतम 35,000 रुपये खर्च करने होंगे.
8. Ola Money Wallet
Ola Money स्मॉल PPI यानी छोटे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट वॉलेट पर स्विच कर रहा है. इससे 1 अप्रैल से वॉलेट में 10,000 रुपये प्रति महीना ही डाल सकेंगे.
9. PAN-Aadhaar Link
अभी तक जो जानकारी है उसके मुताबिक, पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. जो भी पैन कार्डहोल्डर अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराता है तो उसका पैन इनएक्टिव हो जाएगा.
05:08 PM IST