New Rules Change from Today: HDFC के विलय से लेकर आपके किचन और जेब तक, जानें आज से क्या-क्या बदला
New Rules from Today, July, 2023: पर्सनल फाइनेंस और बैंकिंग सहित कई क्षेत्रों में आज से कुछ नए बदलाव होंगे. साथ ही हर महीने होने वाले कुछ संशोधन भी आज से लागू हो जाएंगे. नीचे विस्तार से पढ़िए कि आज से क्या-क्या बदला है और जुलाई में आपकी जेब से जुड़ी कौन सी चीजें अहम रहेंगी.
New Rules from Today, July, 2023: जुलाई का महीना शुरू हो गया है, इसके साथ ही कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे. पर्सनल फाइनेंस और बैंकिंग सहित कई क्षेत्रों में आज से कुछ नए बदलाव होंगे. साथ ही हर महीने होने वाले कुछ संशोधन भी आज से लागू हो जाएंगे. देश के बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक का HDFC से मर्जर आज से प्रभावी हो जाएगा. वहीं फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी आज से कुछ नए नियम लागू होंगे. इसके अलावा, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भी आज रिवाइज हुई हैं. नीचे विस्तार से पढ़िए कि आज से क्या-क्या बदला है और जुलाई में आपकी जेब से जुड़ी कौन सी चीजें अहम रहेंगी.
HDFC Bank में HDFC का विलय 1 जुलाई से प्रभावी
आवास वित्त कंपनी HDFC Ltd. का उसकी अनुषंगी एवं निजी क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता HDFC में एक जुलाई से विलय का रास्ता शुक्रवार को दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों की स्वीकृति मिलने के साथ साफ हो गया. शेयर बाजारों को देर शाम दी गई सूचना में कहा गया कि दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों की अलग-अलग हुई बैठक में विलय प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति दी गई. एचडीएफसी बैंक ने यह जानकारी देते हुए कहा, "विलय की यह योजना एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगी." इसके तहत एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय हो जाएगा और एक स्वतंत्र इकाई के तौर पर एचडीएफसी लिमिटेड का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. यह विलय देश के कंपनी जगत का सबसे बड़ा सौदा है. इसका आकार 40 अरब डॉलर का है.
ये भी पढ़ें: मर्जर के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बना HDFC Bank, जर्मनी की आबादी से ज्यादा कस्टमर; 5 बड़ी बातें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एचडीएफसी बैंक ने चार अप्रैल, 2022 को देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय करने पर सहमति जतायी थी. इस विलय के बाद देश की एक बड़ी वित्तीय सेवा कंपनी सृजित होगी, जिसकी कुल परिसंपत्ति 18 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक होगी. नवगठित कंपनी का बीएसई के सूचकांक में भारांश रिलायंस इंडस्ट्रीज से भी अधिक हो जाएगा. फिलहाल रिलायंस का भारांश 10.4 प्रतिशत है लेकिन विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का भारांश 14 प्रतिशत के करीब हो जाएगा. इस सौदे के तहत एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे.
पैन हो जाएगा इनएक्टिव
1 जुलाई से ऐसे पैन इनएक्टिव हो जाएंगे, जिनको आधार से लिंक नहीं कराया गया है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139AA के अनुसार देश में हर उस शख्स को जिसे 1 जुलाई, 2017 को एक Permanent Account Number यानी PAN अलॉट किया गया था और जो आधार नंबर पाने के भी पात्र है, उसे पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कराने के लिए आधार नंबर की जानकारी देनी होगी. दूसरे शब्दों में, ऐसे व्यक्तियों को 30.06.2023 तक लेट फीस पेमेंट के साथ अपने आधार और पैन को अनिवार्य रूप से लिंक करना होगा. इसपर ताजा अपडेट ये है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि ऐसे मामलों में जिनमें पैन कार्डहोल्डर ने पेमेंट कर दिया है और सहमति दे दी है, लेकिन 30 जून, 2023 तक उनकी लिंकिंग नहीं हुई है, उनके मामलों पर डिपार्टमेंट की ओर से विचार किया जाएगा.
फुटवियर कंपनियों के लिए नियम
जूते-चप्पल जैसे फुटवियर उत्पादों के बड़े और मझोले स्तर के मैन्युफैक्चरर्स और सभी आयातकों को 1 जुलाई से 24 उत्पादों के लिए अनिवार्य क्वालिटी स्टैंडर्ड्स का पालन करना होगा. क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) से क्वालिटी वाले फुटवियर उत्पादों का घरेलू उत्पादन सुनिश्चित हो सकेगा और खराब क्वालिटी वाले उत्पादों के आयात पर भी लगाम लगेगी. अभी ये क्वालिटी स्टैंडर्ड्स बड़े और मझोले स्तर के मैन्युफैक्चरर्स और आयातकों के लिए ही लागू होंगे, लेकिन 1 जनवरी, 2024 से छोटे स्तर के फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी इनका पालन करना अनिवार्य होगा.
LPG Price में संशोधन
हर महीने की पहली तारीख में तेल विपणन कंपनियां गैस के दामों में संशोधन करती हैं. इस महीने तेल कंपनियों ने LPG Price में कोई बदलाव नहीं किया है. पुरानी कीमतें ही फिलहाल लागू रहेंगी. पिछले महीने जून में कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम घटाए गए थे, लेकिन इस बार दामों को स्थिर रखा गया है. देश में 19kg वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,773, कोलकाता में 1,857, मुंबई में 1,725 और चेन्नई में इसकी कीमत 1,937 पर बिक रहा है. घरेलू सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1,103, कोलकाता में 1,129, मुंबई में 1,102.50 और चेन्नई में 1,118.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर बिक रहा है.
एयरलाइंस के लिए फ्यूल हुआ महंगा
पिछले महीने एयरलाइन कंपनियों को जहां ATF (Air Turbine Fuel) पर राहत मिली थी, वहीं, आज इनकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. ATF के दाम में ₹1476. 88/KL का इजाफ़ा हुआ है. बढ़ी हुई दरें आज से लागू हो गई हैं. रेट रिवीजन के बाद अब दिल्ली में ATF की कीमत 90,779.88 रुपये, कोलकाता में 99,793.45, मुंबई में 84,854.74 और चेन्नई में 94,530.51 रुपये प्रति किलो हो गई है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी: सरकार ने Small Savings Schemes की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, Deposit पर अब ज्यादा फायदा
EPFO Higher Pension Last Date
ईपीएफ पर हायर पेंशन पाने की नई बढ़ी हुई डेडलाइन भी जुलाई में ही पड़ रही है. पहले ईपीएफओ ने हायर पेंशन के लिए आवेदन डालने की आखिरी तारीख 26 जून रखी थी, लेकिन अब योग्य सदस्य 11 जुलाई तक उच्च पेंशन के लिए ईपीएफओ में आवेदन दे सकते हैं. पहले इस समयसीमा को 3 मई से बढ़ाकर 26 जून किया गया था. डेडलाइन अब तक तीन बार बढ़ चुकी है.
Income Tax Return Filing Last Date
अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं फाइल किया है तो पूरी जुलाई में आपके पास ये मौका रहेगा. 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है.
Bank Holidays in July
जुलाई में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. इसमें महीने का दूसरा और चौथा शनिवार के साथ सभी रविवार भी शामिल हैं. गुरु हरगोबिंद सिंह जन्मदिवस, MHIP Day, केर पूजा, भानु जयंती, U Tirot Sing Day, Drukpa Tshe-zi, अशूरा और मुहर्रम के लिए देशभर के अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे. ध्यान रखें कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर छुट्टियां हो सकती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:43 AM IST