Mutual Fund बाजार में एक और कंपनी ने मारी एंट्री, SEBI से मिली मंजूरी
Unifi Capital को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए SEBI की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. यूनिफी कैपिटल के फाउंडर शरत रेड्डी ने कहा हमारे निवेश उत्पाद पहली बार सभी प्रकार के निवेशकों (Investers) के पास पूर्ण रूप से पहुंचेंगे.
पोर्टफोलियो प्रबंधन कंपनी यूनिफी कैपिटल (Unifi Capital) को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए सेबी के पास दिसंबर, 2020 में आवेदन किया था.
SEBI से मिली मंजूरी
यूनिफी कैपिटल के फाउंडर शरत रेड्डी ने बयान में कहा कि हमारा म्यूचुअल फंड हमें गहराई तक और व्यापक रूप से जाने में सक्षम करेगा, जिससे हमारे निवेश उत्पाद पहली बार सभी प्रकार के निवेशकों के पास पूर्ण रूप से पहुंचेंगे. बयान के अनुसार, यूनिफी को अपने म्यूचुअल फंड पर काम शुरू करने के लिए इसी सप्ताह सेबी की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है.
म्यूचुअल फंड क्षेत्र में बढ़ोतरी
असेस्ट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के प्रवेश के साथ भारत में म्यूचुअल फंड क्षेत्र बढ़ रहा है. बजाज फिनसर्व म्यूचुअल ने अब तक पांच फंड लॉन्च किए हैं, जबकि हेलिओस एमएफ और ज़ेरोधा फंड हाउस ने दो-दो योजनाएं लॉन्च की हैं. इस बीच, एमके ग्लोबल और एंजेल वन को भी म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है.
TRENDING NOW
साल 2001 में स्थापित Unifi Capital वर्तमान में देश के 22 राज्यों में लगभग 10,000 पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (PMS) और वैकल्पिक निवेश कोष (AIF) ग्राहकों की ओर से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का प्रबंधन करती है.
09:07 PM IST