Twitter Blue Tick vs SIP: ट्विटर अकाउंट पर ब्‍लू टिक के लिए अब हर हाल में 8 डॉलर (करीब 650 रुपये) हर महीने देने ही होंगे. ट्विटर के नए बॉस एलन मस्‍क (Elon Musk) ने पिछले हफ्ते से ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर यह साफ कर दिया. उसके बाद मस्‍क हर दिन बार-बार यह अलग-अलग तरीके से ट्वीट कर यह दोहरा रहे हैं कि ब्‍लू टिक के लिए पैसे देने ही होंगे. फ्री में कुछ नहीं मिलेगा. आज (8 नवंबर 2022) सुबह ही मस्‍क ने एक ब्‍लैक टीशर्ट की फोटो टि्वट की, जिस पर लिखा है, ''आपका फीडबैक सराहनीय है. अब 8 डॉलर का भुगतान करें.'' भारतीय रुपये में 8 डॉलर करीब 650 रुपये के बराबर है. ब्‍लू‍ टिक (Blue Tick) के लिए 8 डॉलर देने चाहिए या नहीं, दुनियाभर में इस बहस के बीच एक चर्चा और है कि अगर इस पैसे को सही जगह निवेश किया जाए, तो उसका आने वाले सालों में अच्‍छा रिटर्न मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

म्‍यूचुअल फंड SIP एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसमें हर महीने निवेश कर अगले 5, 10, 15 साल में अच्‍छा-खासा फंड बना सकते हैं. अगर आप टि्वटर ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर देना समझदारी या जरूरत समझते हैं, तो ठीक है. लेकिन, अगर आपको लगता है कि ब्‍लू टिक के लिए पैसे खर्च करना समझदारी नहीं है और इसमें कोई रिटर्न नहीं है, तो SIP रिटर्न हासिल करने का अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. SIP Calculator से समझते हैं कि अगर 8 डॉलर यानी 650 रुपये का मंथली निवेश करते हैं, तो कितना कॉपर्स बना सकते हैं.

$8 का 5 साल में रिटर्न

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक $8 यानी 650 रुपये मंथली निवेश करते हैं और सालाना 12 फीसदी औसत रिटर्न है, तो 5 साल में करीब 54 हजार (53,616 रुपये) का फंड बना सकते हैं. इस दौरान आपका कुल निवेश 39 हजार और अनुमानित रिटर्न 14,616 रुपये होगा.

$8 का 10 साल में रिटर्न

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक $8 यानी 650 रुपये मंथली निवेश करते हैं और सालाना 12 फीसदी औसत रिटर्न है, तो 5 साल में करीब 1,51,020 रुपये का फंड बना सकते हैं. इस दौरान आपका कुल निवेश 78 हजार और अनुमानित रिटर्न 73,020 रुपये होगा.

$8 का 15 साल में रिटर्न 

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक $8 यानी 650 रुपये मंथली निवेश करते हैं और सालाना 12 फीसदी औसत रिटर्न है, तो 5 साल में करीब 3,27,974 रुपये का फंड बना सकते हैं. इस दौरान आपका कुल निवेश 1.17 लाख और अनुमानित रिटर्न 2,10,974 रुपये होगा.

(नोट: सालाना रिटर्न घटने या बढ़ने पर अनुमानित फंड कम या ज्‍यादा हो सकता है. $1 की वैल्‍यू 81.70 ली गई है.) 

Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में पूरी की डील

ट्विटर को पिछले हफ्ते (28 अक्‍टूबर 2022) दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया. यह डील करीब 44 अरब डॉलर में पूरी हुई. डील पूरी होते ही कंपनी के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे समेत कुछ अन्य सीनियर एग्जिक्यूटिव्स को भी कंपनी से बाहर कर दिया गया.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें