Top Mutual Funds: लार्ज कैप और मिडकैप के इन 4 फंड्स में आया सबसे ज्यादा निवेश, क्या आपने किसी में निवेश किया है?
Top Mutual Funds of 2022: म्यूचुअल फंड्स के प्रति निवेशकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि 2022 में लार्ज कैप और मिडकैप कैटिगरी के किन 4 फंड्स में सबसे ज्यादा इन्फ्लो दर्ज किया गया.
Top Mutual Funds of 2022: म्यूचुअल फंड का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इसमें आपका पैसा प्रफेशनल्स की तरफ से मैनेज किया जाता है. इसके अलावा रिस्क को डायवर्सिफाई कर इसे कम कर दिया जाता है. निवेशक छोटी-छोटी रकम भी इसमें निवेश कर सकते हैं. इन तमाम फायदों के अलावा यह लिक्विड होता है. जरूरत पड़ने पर इसे रिडीम करा सकते हैं. लार्ज कैप फंड्स में रिस्क और घट जाता है. इसके मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में रिस्क थोड़ा ज्यादा रहता है. इस रिपोर्ट में जानते हैं कि साल 2022 में निवेशकों ने लार्ज कैप और मिडकैप के किन फंड्स पर सबसे ज्यादा भरोसा किया और सबसे ज्यादा इन्फ्लो दर्ज किया गया.
लार्ज कैप के इन 2 फंड्स में सबसे ज्यादा इन्फ्लो आया
वैल्यु रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, लार्ज कैप कैटिगरी में पिछले साल सबसे ज्यादा इन्फ्लो Canara Robeco Bluechip Equity Fund Active और Axis Bluechip Fund में सबसे ज्यादा इन्फ्लो आया. केनरा रोबेको में कुल 2800 करोड़ और एक्सिस ब्लूचिप में 2400 करोड़ का निवेश आया.
लार्ज कैप फंड्स की डीटेल
केनरा रोबेको की कुल असेट 8642 करोड़ रुपए है. कम से कम इसमें 5000 रुपए निवेश कर सकते हैं. SIP कम से कम 1000 रुपए की हो सकती है. NAV 41.3 रुपए की है. एक्सिस ब्लूचिप फंड्स की बात करें तो इसका NAV 42.21 रुपए का है. कुल असेट्स 33584 करोड़ रुपए का है. कम से कम 500 का निवेश करना होगा. मिनिमम SIP 100 रुपए से शुरू हो सकती है.
मिडकैप कैटिगरी में इन 2 फंड्स में सबसे ज्यादा इन्फ्लो
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
मिडकैप कैटिगरी में Kotak Emerging Equity Fund और PGIM India Midcap Opportunities Fund में सबसे ज्यादा इन्फ्लो दर्ज किया गया. कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड्स में 4600 करोड़ और पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्च्युनिटी फंड में 3400 करोड़ का इन्फ्लो आया.
मिडकैप फंड्स की डीटेल
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड्स का NAV 76.39 रुपए का है. कुल असेट्स 23260 करोड़ रुपए का है. कम से कम 100 रुपए निवेश करना होगा. मिनिमम एसआईपी 100 रुपए है. पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्च्युनिटी फंड का NAV 43 रुपए का है. कुल असेट्स 7617 करोड़ रुपए का है. मिनिमम 5000 रुपए का निवेश करना होगा. SIP कम से कम 1000 रुपए का करना होगा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:09 PM IST