Top 5 Small cap Funds: निवेशकों को मिला छप्पड़फाड़ रिटर्न, 5 साल में ₹5000 निवेश से बना 7 लाख का फंड
Top 5 Small Cap Funds: AMFI डेटा के मुताबिक, मई 2023 में स्माल कैप फंड्स में 3,282.50 करोड़ रुपये का निवेश आया. अगर स्माल कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है.
(Representational)
(Representational)
Top 5 Small Cap Funds: म्यूचुअल फंड में निवेशकों को फाइनेंशियल गोल और रिस्क उठाने की क्षमता के आधार पर स्कीम चुनने का ऑप्शन मिलता है. निवेशक चाहे तो पूरी तरह इक्विटी स्कीम चुन सकते हैं, या डेट या हाइब्रिड. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में रिस्क ज्यादा रहा है लेकिन उनमें रिटर्न भी तगड़ा आता है. इक्विटी कैटेगरी में एक स्कीम स्माल कैप फंड्स की है. इनमें लंबी अवधि में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है. बीते महीने स्माल कैप स्कीम्स में निवेशकों ने जमकर निवेश किया. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डेटा के मुताबिक, मई 2023 में स्माल कैप फंड्स में 3,282.50 करोड़ रुपये का निवेश आया. अगर स्माल कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है. इनमें निवेशकों को बीते 5 साल 5000 मंथली एसआईपी से 7 लाख तक का फंड बना है.
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्माल कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में औसतन 18.2 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 5000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 7.61 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्माल कैप फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में औसतन 31.86 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 5000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 6.54 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
Quant Infrastructure Fund
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में औसतन 31.25 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 5000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 6.45 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
Quant Tax Plan
क्वांट टैक्स फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में औसतन 29.8 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 5000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 6.23 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
ICICI Prudential Smallcap Fund
ICICI प्रु स्मालकैप फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में औसतन 28.9 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 5000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 6.10 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
Small Cap Funds: क्या होते हैं?
स्मॉल कैप फंड का निवेश स्मॉल कैप कंपनियों में होता है. स्मॉल कैप कंपनियों का मार्केट कैप कम होता है. कंपनियों का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये से कम होता है. आमतौर पर स्मालकैप फंड्स में मार्केट कैप में 251वी रैंक से शुरू होने वाली कंपनियों में निवेश होता है. कंपनियों के कारोबार में तेज वृद्धि की उम्मीद रहती है. फंड हाउस निवेश के लिए कंपनी की पहचान उसके ग्रोथ आकलन के आधार पर करते हैं.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अभी तक हर महीने स्मालकैप फंड्स में इनफ्लो बना हुआ है. मई 2023 में स्मालकैप फंड्स में 3,282.50 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इससे पहले अप्रैल महीने में 2,182.44 करोड़, मार्च में 2,430.04 करोड़, फरवरी में 2,246.30 करोड़ और जनवरी में 2,255.85 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ था.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:29 PM IST