Top 5 Small Cap Funds: 3 साल में 3 गुना तक हुई दौलत; ₹1000 से शुरू कर सकते हैं SIP, देखें रिटर्न
Top 5 Small Cap Funds: एम्फी के डेटा के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में स्माल कैप फंड्स में 1,582 करोड़ रुपये का निवेश आया. अगर स्माल कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है. इनमें से एक फंड ने तीन गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया है.
Top 5 small cap funds (Representational Image)
Top 5 small cap funds (Representational Image)
Top 5 Small Cap Funds: म्यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्कीम्स हैं. इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड स्कीम्स शामिल हैं. अलग-अलग कैटेगरी की स्कीम्स का रिटर्न भी अलग-अलग रहा है. इनमें एक कैटेगरी स्माल कैप म्यूचुल फंड स्कीम्स की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है. पिछले 3 महीने (अगस्त, सितंबर, अक्टूबर) का आंकड़ा देखें, तो लगातार इनफ्लो हुआ है. एम्फी के डेटा के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में स्माल कैप फंड्स में 1,582 करोड़ रुपये का निवेश आया. अगर स्माल कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है. इनमें से एक फंड ने तीन गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया है.
Top 5 small cap funds का रिटर्न
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 52.07 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 3.40 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
Bank of India Small Cap Fund
बैंक ऑफ इंडिया स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 40.35 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 2.76 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
Canara Robeco Small Cap Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केनरा रोबेको स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 40.12 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 2.75 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पान इंडिया स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 35.38 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 2.48 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
Kotak Small Cap Fund
कोटक स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 33.53 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 2.49 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च, NAV: 17 नवंबर 2022)
क्या हैं स्माल कैप फंड्स?
स्मालकैप फंड्स दरअसल हाई रिस्क इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हैं. आमतौर पर स्माल कैप म्यूचुअल फंड्स उन कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं, जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 हजार करोड़ से कम रहता है. मार्केट रेग्युलेटर सेबी के मुताबिक, स्माल कैप फंड्स में कम से कम 65 फीसदी एसेट अलोकेशन स्माल-कैप स्टॉक्स में करना जरूरी होता है. जहां, तक इन फंड्स पर टैक्स लायबिलिटी की बात है, तो 1 साल से कम समय तक यूनिट रखने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स और एक साल से ज्यादा समय तक यूनिट रखने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन लगता है. हालांकि, अगर एक फाइनेंशियल ईयर में कैपिटल गेन एक लाख से कम है, तो इस पर टैक्स लायबिलिटी नहीं बनती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:48 PM IST