Top 5 Small Cap Funds for March 2023: ब्रोकरेज ने इन 5 फंड्स को चुना, 1 लाख 3 साल में 1.6 लाख बना
Top 5 Small Cap Funds for March 2023: स्मॉलकैप इंडेक्स में कमजोरी के बावजूद निवेशक स्मॉलकैप फंड्स में भर-भर कर पैसा लगा रहे हैं. शेयरखान ने मार्च महीने के लिए 5 शानदार स्कीम्स को निवेशकों के लिए चुना है. 3 साल में इन स्कीम्स ने 30% से ज्यादा का औसत रिटर्न दिया है.
Top-5 Small Cap Funds for March 2023: बीते कुछ महीनों में स्मॉलकैप इंडेक्स के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद निवेशक स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स को लेकर बहुत ज्यादा आशावादी हैं. बीते दो महीने में इस कैटिगरी में औसतन 2200 करोड़ से ज्यादा का इन्फ्लो आया है. जनवरी में स्मॉलकैप फंड्स में 2255 करोड़ का निवेश आया जो 11 अलग-अलग कैटिगरी में सबसे ज्यादा है. वैल्यु रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशक बाजार के गिरने पर निवेश बढ़ा देते हैं. ऐसा ज्यादा रिटर्न पाने के लिए किया जाता है.
स्मॉलकैप फंड्स का प्रदर्शन एक दशक में टॉप पर
रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में कोरोना महामारी के बावजूद स्मॉलकैप फंड्स ने 32.11 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया. उस साल सेंसेक्स ने 15.75 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स ने करीब 19 फीसदी का रिटर्न दिया था. 2021 में स्मॉलकैप इंडेक्स ने 62.77 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया. सेंसेक्स ने उस साल 22 फीसदी का रिटर्न दिया था. बीते एक दशक की बात करें तो स्मॉलकैप फंड्स ने औसतन सबसे ज्यादा 19.42 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके बाद टेक्नोलॉजी फंड्स और मिडकैप फंड्स का स्थान आता है.
ब्रोकरेज ने मार्च के लिए इन स्मॉलकैप फंड्स को चुना
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने फरवरी के प्रदर्शन के आधार पर मार्च के लिए टॉप स्मॉलकैप फंड्स का चयन किया है. ब्रोकरेज ने 5 फंड्स का चयन किया है, जिसने तीन साल के आधार पर 30 फीसदी तक का बंपर रिटर्न दिया है. इन फंड्स के नाम- 1>>Nippon India Small Cap Fund - Reg - Growth 2>>Edelweiss Small Cap Fund - Reg - Growth 3>>Tata Small Cap Fund - Reg - Growth 4>>ICICI Prudential Smallcap Fund - Growth हैं.
Nippon India Small Cap Fund Details
ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, Nippon India Small Cap Fund - Reg - Growth ने बीते छह महीने में 5.2 फीसदी, एक साल में 4.1 फीसदी, तीन साल में 30 फीसदी, 5 साल में औसतन 14.2 फीसदी और शुरू से लेकर अबतक औसतन 19.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. असेट अंडर मैनेजमेंट 23756 करोड़ का है, जबकि NAV 91 रुपए का है. (यह डेटा 1 फरवरी आधारित है)
1 लाख के निवेश पर 60 हजार का रिटर्न
वैल्यु रिसर्च की वेबसाइट पर जाकर जब Nippon India Small Cap Fund - Reg - Growth के प्रदर्शन को देखते हैं तो 8 मार्च के आधार पर NAV 93.58 रुपए है. असेट 23756 करोड़ रुपए का है, जबकि 1000 रुपए से SIP की जा सकती है. अगर कोई निवेशक हर महीने 2800 रुपए की एसआईपी शुरू करता है तो तीन साल में उसकी कुल जमा पूंजी 1 लाख 800 रुपए होगी. तीन साल में उसका फंड 1 लाख 59 हजार 42 रुपए का तैयार होगा. औसत रिटर्न 32.11 फीसदी का है. तीन सालों में उसके कुल 1 लाख के निवेश पर रिटर्न करीब 60 हजार रुपए का होगा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:33 PM IST