10 साल के लिए Top-5 Midcap Mutual Funds, ₹10000 की SIP ने बनाया 32 लाख; जानें कैलकुलेशन
Best Midcap Mutual Funds for 10 Years: मिडकैप फंड्स में भर-भर कर निवेश आ रहा है. एक्सपर्ट लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दे रहे हैं. टॉप फंड ने 10 हजार की SIP से 10 साल में 32 लाख का फंड बनाया.
Best Midcap Mutual Funds for 10 Years: मिडकैप इंडेक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. इस समय यह 36 हजार के पार ऑल टाइम हाई पर है. NIFTY Midcap 100 में बीते 3 महीने में करीब 20 फीसदी और इस साल अब तक 15 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. जाहिर है इसका फायदा मिडकैप म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी मिल रहा है. जानकारों का कहना है कि मैक्रो इनकोनॉमिक इंडिकेटर्स मजबूत हैं और कैपिटल एक्सपेंडिचर का लाभ मिल रहा है.
लंबी अवधि में मिलेगा ज्यादा फायदा
वाइजइन्वेस्ट के CEO हेमंत रुस्तगी और मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गांग ने कहा कि मिडकैप फंड (Midcap Funds) कैटिगरी हाई वोलाटिलिटी वाला है. ऐसे में निवेशकों को लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. 10-15 सालों में रिटर्न कई गुना हो जाता है. निवेशकों को जोखिम क्षमता का भी ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं कि 10 साल की अवधि में Midcap Mutual Funds कैटिगरी में टॉप परफार्मिंग फंड्स कौन से हैं.
Top 5 Midcap Funds
1>>Kotak Emerging Equity Fund
2>>HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
3>>Edelweiss Mid Cap Fund
4>>SBI Magnum Midcap Fund
5>>UTI Mid Cap Fund
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(Note- डेटा 6 जुलाई आधारित. सोर्स- AMFI)
ये सभी मिडकैप फंड्स NIFTY Midcap 150 इंडेक्स को फॉलो करते हैं. इन फंड्स ने दस सालों में 20-22 फीसदी तक औसत रिटर्न दिया है. सबसे ज्यादा रिटर्न कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड ने दिया है. उसके बाद HDFC मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड ने रिटर्न दिया है.
10 हजार की SIP ने बनाया 32 लाख
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund का NAV 121 रुपए के करीब है. फंड का साइज 39295 करोड़ रुपए है. एक्सपेंश रेशियो 1.58 फीसदी है जो कैटिगरी ऐवरेज से कम है. SIP निवेशकों को इस फंड ने 10 साल में 18.81 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. एकमुश्त निवेशकों को इस दौरान 21.43 फीसदी का औसत रिटर्न मिला. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मिडकैप फंड में 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो उसकी वैल्यु आज 32.3 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 12 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न 170 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:55 PM IST