Top 5 Flexi Cap Funds: 3 साल में ढाई गुना तक हुई वेल्थ, निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न; चेक कर लें पोर्टफोलियो
Top 5 Flexi Cap Funds: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की एक सबसे बड़ी खासियत है कि निवेशकों को उनकी पसंद के हर एसेट क्सास में निवेश का मौका मिलता है. इसमें एक कैटगेरी फ्लेक्सी कैप फंड्स की है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top 5 Flexi Cap Funds: ग्लोबल सेंटीमेंट्स और उतार-चढ़ाव भरे मूवमेंट के बीच हाल में घरेलू शेयर बाजारों ने नया रिकॉर्ड बनाया. इसमें एक बड़ी बात यह रही कि बाजार में भले ही उठापटक है लेकिन म्यूचुअल फंड्स निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. SIP के जरिए निवेश की बात करें, तो नवंबर में 13,306 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इन फ्लो हुआ. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की एक सबसे बड़ी खासियत है कि निवेशकों को उनकी पसंद के हर एसेट क्सास में निवेश का मौका मिलता है. इसमें एक कैटगेरी फ्लेक्सी कैप फंड्स की है. अगर निवेश का लक्ष्य 5 साल या इससे ज्यादा का है, तो पोर्टफोलियो में फ्लैक्सी कैप फंड्स को शामिल करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है. रिस्क और रिटर्न में अच्छा बैलेंस रखने वाली इन स्कीम्स का बीते 3 साल का रिटर्न देखें, तो निवेशकों की वेल्थ दोगुने से ज्यादा हुई है.
टॉप 5 स्कीम्स का रिटर्न
Quant Flexi Cap Fund
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 3 साल में 40.53% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 3 साल में 2.77 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 6.45 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
PGIM India Flexi Cap Fund
PGIM इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 3 साल में 26.55% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 2.02 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.13 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan
HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान ने बीते 3 साल में 25.18% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.96 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.45 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
ICICI Prudential Focused Equity Fund
ICICI प्रुडेंशियल फोकस्ड इक्विटी फंड ने बीते 3 साल में 24.54% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.93 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.21 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Parag Parikh Flexi Cap Fund
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 3 साल में 24.52% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.93 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.90 लाख रुपये है. इस स्कीम में 1,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
(नोट: फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल वैल्यू रिसर्च से ली गई है.)
Flexi Cap क्या हैं?
फ्लेक्सी-कैप फंड्स (Flexi Cap Funds) म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. फ्लेक्सी-कैप फंड में फंड मैनेजर के पास निवेशकों के निवेश पर बेहतर रिटर्न दिलाने के लिए किसी भी कैटेगरी की कंपनी के शेयर चुनने की आजादी होती है. इसमें फंड मैनेजर के सामने निश्चित मार्केट कैपिटलाइजेशन की कंपनियों की बाध्यता नहीं होती है. इससे फंड मैनेजर को डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने में मदद मिलती है.
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर अमित कुमार निगम कहते हैं, फ्लेक्सी-कैप फंड्स ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन हैं, जो पांच साल उससे ज्यादा की अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. यानी, लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए फ्लेक्सी कैप स्कीम्स निवेश किया जा सकता है. फ्लेक्सी-कैप स्कीम्स में महंगाई दर को मात देने और फिक्स्ड इनकम इन्स्ट्रूमेंट्स से ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रहती है. लॉर्ज कैप फंड्स के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटैगरी है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
03:28 PM IST