Top 5 Debt Mutual Funds: ₹10,000 मंथली SIP से 5 साल में बना 8 लाख तक का फंड; देखें कहां कितना मिला रिटर्न
Top 5 Debt Mutual Funds: डेट फंड्स ऐसे निवेशकों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है, जो कम जोखिम में कम से कम बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं. बीते 5 साल में कई ऐसे डेट फंड्स जिनका सालाना रिटर्न 8 फीसदी या इससे ज्यादा रहा है.
(Representational)
(Representational)
Top 5 Debt Mutual Funds: डेट म्यूचुअल फंड्स इन दिनों चर्चा में है. फाइनेंस बिल 2023 में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है, जोकि 1 अप्रैल 2023 में लागू होने जा रहा है. नए बदलावों के मुताबिक, डेट फंड्स पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) का टैक्स बेनिफिट अब नहीं मिलेगा. इसे LTCG के दायरे से बाहर कर दिया गया है. इंडेक्सेशन का लाभ भी हटा दिया गया है. दरअसल, डेट फंड्स ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जो कम जोखिम में बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं. बीते 5 साल में कई ऐसे डेट फंड्स जिनका सालाना रिटर्न 8 फीसदी या इससे ज्यादा रहा है. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI 5 साल के टैक्स डिपॉजिट पर रेगुलर कस्टमर को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है. जानते हैं ऐसे टॉप 5 डेट फंड्स जिनमें 10 हजार मंथली SIP से निवेशकों ने 8 लाख तक का कॉपर्स बना लिया.
Top 5 Debt Mutual Funds
Aditya Birla Sun Life Medium Term Plan
आदित्य बिरला सन लाइफ मीडियम टर्म प्लान ने बीते 5 साल में औसत 8.60 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 1.51 लाख रुपये है. वहीं, इस स्कीम का SIP रिटर्न 12.03 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 5 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 8.11 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
DSP Government Securities Fund
DSP गवर्नमेंट सिक्युरिटीज फंड ने बीते 5 साल में औसत 8.60 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 1.51 लाख रुपये है. वहीं, इस स्कीम का SIP रिटर्न 6.97 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 5 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 7.15 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Bandhan Government Securities Fund
बंधन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज फंड ने बीते 5 साल में औसत 8.56 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 1.50 लाख रुपये है. वहीं, इस स्कीम का SIP रिटर्न 6.73 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 5 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 7.10 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
ICICI Prudential Constant Maturity Gilt Fund
ICICI प्रु कॉन्स्टेंट मैच्योरिटी गिल्ट फंड ने बीते 5 साल में औसत 8.49 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 1.50 लाख रुपये है. वहीं, इस स्कीम का SIP रिटर्न 6.38 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 5 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 7.04 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
Nippon India Gilt Securities Fund
निप्पॉन इंडिया गिल्ट सिक्युरिटीज फंड ने बीते 5 साल में औसत 8.32 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 5 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 1.49 लाख रुपये है. वहीं, इस स्कीम का SIP रिटर्न 6.96 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 5 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 7.07 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
(एनएवी: 24 मार्च 2023, सोर्स वैल्यू रिसर्च)
DEBT MF में 7.8 लाख करोड़ का निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फरवरी में डेट फंड्स से कुल 13815.23 करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ. जनवरी में निवेशकों ने 10316.15 करोड़ रुपये निकाले. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 21095.93 करोड़ का आउटफ्लो हुआ था. डेट फंड्स के आकार की बात करें तो मौजूदा MF का AUM 40.7 लाख करोड़ रुपए का है. इसमें DEBT MF का हिस्सा 19.2% है. फरवरी 2023 तक DEBT म्यूचुअल फंड्स में कुल 7.8 लाख करोड़ का निवेश है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:20 PM IST