Small Cap Funds में रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाया पैसा, FY23 में टॉप 5 स्कीम्स ने दिया 14% तक रिटर्न; देखें डीटेल
Small Cap Funds Inflow in FY23: भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में उठापटक के बावजूद रिटेल निवेशक इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जमकर पैसा लगा रहे हैं. इक्विटी स्कीम्स में स्माल कैप फंड्स (Small Cap Funds) ने जमकर निवेश आया.
(Representational)
(Representational)
Small Cap Funds Inflow in FY23: भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में उठापटक के बावजूद रिटेल निवेशक इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जमकर पैसा लगा रहे हैं. इक्विटी स्कीम्स में स्माल कैप फंड्स (Small Cap Funds) ने जमकर निवेश आया. स्माल कैप फंड्स में FY23 के दौरान 1.33 लाख करोड़ के AUM के साथ 30 लाख नए फोलियो जुड़े. इसमें ज्यादातर योगदार रिटेल निवेशकों का रहा. FY22 की तुलना में FY23 में SIP इनफ्लो में 25% की बढ़त रही. SIP इनफ्लो 25% से बढ़कर 1.56 लाख करोड़ के लेवल पर पहुंच गया. आंकड़ों के मुताबिक, स्माल कैप फंड्स का एक्सपोजर देखें, तो ज्यादातर स्कीम्स ने कैपिटल गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग में जमकर पैसा लगाया है. वहीं, फाइनेंशियल में स्माल कैप फंड्स का एक्सपोजर कम रहा. बीते वित्त वर्ष में टॉप पर परफॉर्मिंग फंड्स का रिटर्न 14 फीसदी तक सालाना रहा. वहीं, इन फंड्स का रिटर्न निफ्टी स्मालकैप इंडेक्स के मुकाबले ज्यादा रहा.
FY23 में स्मॉलकैप MF ने 10-14% तक रिटर्न
FY23 में निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स के मुकाबले स्मॉलकैप MF ने बेहतर रिटर्न दिया. FY23 में स्मॉलकैप MF ने 10-14% तक का पॉजिटिव रिटर्न रहा. इस दौरान निफ्टी स्मालकैप इंडेक्स ने 14% निगेटिव रिटर्न दिया. FY23 में रिटर्न के मामले में निफ्टी इंडेक्स लगभग फ्लैट रहा. हालांकि, अगर 2 साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो निफ्टी स्मालकैप इंडेक्स ने करीब 10% तक रिटर्न दिया है. वहीं, 3 साल में निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने करीब 150% का भारी-भरकर रिटर्न दिया है.
Top 5 Small cap Mutual Funds
Funds | 1 Year Returns |
Tata Small cap funds | 14.05% |
HDFC Small cap funds | 11% |
Franklin India Small cap funds | 10% |
Nippon India Small cap funds | 8% |
HSBC small cap Funds | 7% |
Nifty Small Cap 100 (Returns)
1 year - 14%
2 year +11%
3 year +150%
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Nifty -0.60%
Top Small Cap Gainers
APAR Ind +286%
Kirloskar oil Engine +198%
Sterling Tools +196%
BLS International +182%
Mazagon docjs 177%
Karur Vyasa Bank 126%
Rail Vikas Nigam 110%
UCO Bank +105%
Aegis Log +85%
Bharat Dynamics +80%
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. )
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:46 PM IST