Small Cap, Mid cap में निवेश के लिए एक्सपर्ट के 10 फेवरेट फंड्स; SIP निवेशक आगे कैसे बनाएं स्ट्रैटजी?
Top Small cap, mid Cap Funds: AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने स्माल कैप और मिड कैप फंड्स में जबरदस्त इनफ्लो देखने को मिला. दिसंबर 2022 के दौरान स्माल कैप में 2,245 करोड़ और मिडकैप फंड्स में 1,962 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top Small cap, mid Cap Funds: ग्लोबल और घरेलू बाजारों में अनिश्चितता के बावजूद भारतीय बाजारों में म्यूचुअल फंड्स निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. खासकर इक्विटी फंड्स की बात करें, तो दिसंबर 2022 में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने स्माल कैप और मिड कैप फंड्स में जबरदस्त इनफ्लो देखने को मिला. दिसंबर 2022 के दौरान स्माल कैप में 2,245 करोड़ और मिडकैप फंड्स में 1,962 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया. एक्सपर्ट का मानना है कि ग्लोबल स्लोडाउन के बीच स्माल कैप, मिड कैप फंड्स में जबरदस्त इनफ्लो की बड़ी वजह घरेलू निवेशकों का सपोर्ट रहा.
क्यों बढ़ा स्मॉल, मिड कैप पर भरोसा?
मनीफ्रंट के को-फाउंडर एंड सीईओ मोहित गांग का कहना है कि वैसे तो लार्ज कैप स्टॉक्स को ज्यादा स्थिर माना जाता है. जबकि, 2022 एक ऐसा साल रहा है जहां उतार-चढ़ाव के बावजूद विपरीत रूझान देखने को मिला. लॉर्ज कैप स्टॉक्स की वैल्युएशन काफी हद तक FII इनफ्लो पर निर्भर करती है, जोकि पिछले साल निगेटिव रहा.
उनका कहना है कि दूसरी ओर, बेहतर प्रदर्शन वाले मिड और स्माल कैप को घरेलू इनफ्लो का अच्छा सपोर्ट मिला. यानी, रिटेल निवेशकों ने इन स्टॉक्स में जमकर पैसा लगाया. इस तरह, यह कीमतों को स्थिर रखने और स्थिर कीमतों पर ज्यादा इनफ्लो आकर्षित करने का एक अच्छा सायकिल है.
SIP निवेशक क्या करें
TRENDING NOW
मोहित गांग का कहना है कि SIPs हर मौसम के लिए बेहतर ऑप्शन है. अगले 5 साल के लक्ष्य के साथ फिर से एसआईपी को जारी रखना चाहिए. SIP शुरू करना या बंद करना इस बात पर निर्भर करता है कि बाजार रूपी कॉस्ट एवरेजिंग से कैसे कितना बेहतर रहता है.
उनका कहना है, इंडिविजुअल निवेशकों को अपने मौजूदा एलोकेशन के आधार पर यह फैसला करना चाहिए कि उन्हें किस कैटेगरी में आवंटन बढ़ाने की जरूरत है. स्माल कैप की बात करें तो 5 साल से ज्यादा के नजरिए से से निवेशकों को इस कैटेगरी में 10-15 फीसदी का एलोकेशन करना चाहिए. जबकि, मिडकैप में 30 फीसदी तक का एलोकेशन बेहतर होगा. लंबी अवधि के नजरिए से पोर्टफोलियो बना रहे हैं, तो लॉर्ज कैप को जरूर बनाए रखें.
निवेश के लिए टॉप स्माल कैप, मिड कैप फंड्स
Mid cap funds - कोटक, मिराए, एक्सिस, HDFC, PGIM
Small Cap funds - निप्पॉन, कोटक, एक्सिस, केनरा रोबेको, ICICI
रिकॉर्ड SIP इनफ्लो
AMFI की तरफ से दिसंबर महीने का डेटा के मुताबिक, निवेशकों का SIP पर भरोसा मजबूत बना हुआ है. इसके चलते निवेश का आंकड़ा नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दिसंबर महीने में निवेशकों ने SIP की मदद से रिकॉर्ड 13,573 करोड़ का निवेश किया है. नवंबर महीने में यह आंकड़ा 13307 करोड़ का रहा था. टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 40 लाख करोड़ से घट गया है. नवंबर के मुकाबले इसमें 50 हजार करोड़ की कमी आई है
(डिस्क्लेमर: यहां फंड्स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:46 AM IST