SIP Calculator: ये Top-5 इंडेक्स फंड करेंगे कमाल, ₹10000 की SIP से 3 साल में बन सकता है 5 लाख
SIP Calculator: इंडेक्स फंड पैसिवली मैनेज्ड होते हैं और इसमें फंड मैनेजर का रोल नहीं होता है. AMFI डेटा के मुताबिक, ज्यादातर इंडेक्स फंड ने पिछले 3 साल में औसतन 25% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जानिए Top 5 Index Funds कौन से हैं जिसपर एक्सपर्ट्स ने भरोसा किया है.
SIP Calculator: अगर आप म्यूचुअल फंड निवेशक हैं तो इंडेक्स फंड के बारे में जरूर जानते होंगे. ये फंड्स मार्केट इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. ऐसे निवेशक जो इक्विटी में कम रिस्क चाहते हैं, उनके लिए यह निवेश का अच्छा विकल्प है. इसमें मिलने वाला रिटर्न मार्केट इंडेक्स के बराबर ही होता है. AMFI के ताजा डाटा के मुताबिक ज्यादातर इंडेक्स फंड ने पिछले 3 साल में औसत 25% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में इंडेक्स फंड्स में कुल 39285.7 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
इंडेक्स फंड का एक्सपेंस रेशियो बहुत कम
हालांकि, बहुत ऐसे भी इंडेक्स फंड्स हैं जिन्होंने अपने बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले कम रिटर्न दिया है. ऐसे में निवेश करने से पहले कुछ बातों का समझना जरूरी है. इंडेक्स फंड पैसिवली मैनेज्ड होते हैं. इसमें फंड मैनेज का रोल नहीं होता है. इसके कारण एक्सपेंस रेशियों बहुत कम होता है. अगर कोई इंडेक्स फंड निफ्टी 50 को फॉलो कर रहा है तो उस फंड में निफ्टी 50 के सभी स्टॉक्स उसी अनुपात में होंगे, जिस अनुपात में इंडेक्स में उनका वेटेज होगा.
Top 5 Index Funds
कम्प्लीट सर्कल कैपिटल के बिजनेस हेड अंकुश पहुजा और वैलट्रस्ट के CIO अरिहंत बारडिया ने मनी गुरु के खास कार्यक्रम में टॉप-5 इंडेक्स फंड को प्रदर्शन के आधार पर चुना है. नीचे पांचों फंड्स के नाम दिए गए हैं और रिटर्न 3 साल आधारित है.
Funds | 3 साल (AMFI की वेबसाइट से 2 मई तक के प्रदर्शन आधारित डायरेक्ट स्कीम्स का प्रदर्शन) |
Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund | 37.25% |
DSP Nifty 50 Equal Weight Index Fund | 28.94% |
HDFC Index Fund Nifty 50 Plan | 23.52% |
ICICI Prudential Nifty 50 Index Fund | 23.45% |
Aditya Birla Sun Life Nifty 50 Index Fund | 23.23% |
3 साल में बनाया लखपति
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट्स की तरफ से चुने गए फंड्स में Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund ने 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. SIP Calculator के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस स्की में 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती और 10 हजार रुपए का अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज उसका फंड 5 लाख 7 हजार रुपए का होता. तीन सालों में निवेश की कुल राशि 3.7 लाख रुपए होती. सालाना औसत रिटर्न 20.71 फीसदी का है.
मिनिमम 500 रुपए की SIP
वैसे म्यूचु्अल फंड् में पास्ट प्रदर्शन फ्यूचर के प्रदर्शन का वादा नहीं करता है. इसके बावजूद अगर इस स्कीम का प्रदर्शन इसी तरह बना रहता है तो आज से 10 हजार रुपए की SIP शुरू करने से अगले 3 साल में आप लखपति होंगे और आपके पास करीब 5 लाख रुपए का फंड तैयार होगा. इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपए की SIP और मिनिमम 500 रुपए का निवेश किया जा सकता है. फंड का साइज 315 करोड़ रुपए का है, जबकि NAV 21 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:06 PM IST