SIP Calculator: महंगाई खा रही है आपकी कमाई; 1 करोड़ रिटायरमेंट फंड के लिए बचाने होंगे 3.5 करोड़, समझें कैलकुलेशन
SIP Calculator: अगर आप 35 साल के हैं और रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं तो 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए एक्चुअल में करीब 3.5 करोड़ रुपए जमा करने होंगे. इसमें 5 फीसदी का औसत इंफ्लेशन शामिल है. इसके लिए हर महीने कम से 18 हजार रुपए की SIP इक्विटी में करनी होगी.
SIP Calculator: अगर आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो महंगाई बहुत बड़ा फैक्टर है जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है. इस समय महंगाई दर 6 फीसदी के ऊपर है. ऐसे में अगर आपका सालाना रिटर्न 6 फीसदी से कम है तो आपका पैसा बढ़ने की जगह घट रहा है. महंगाई को invisible thief भी कहा जाता है. मान लीजिए आपकी उम्र 35 साल है और आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो लंबी अवधि में महंगाई के खेल को समझना जरूरी है. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने रिटायरमेंट के लिए 1 करोड़ का फंड तैयार करना चाहते हैं तो 5 फीसदी की महंगाई दर से नेट आधार पर 60 साल पूरा होने पर करीब 3.4 करोड़ रुपए चाहिए होंगे. आसाना भाषा में कहें तो अभी के 1 करोड़ की वैल्यु 25 साल बाद 3.4 करोड़ रुपए के करीब होगा.
अभी का 1 करोड़ 3.4 करोड़ के बराबर होगा
वैल्यु रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर औसत महंगाई दर को 5 फीसदी मान लिया जाए तो अभी 1 करोड़ की वैल्यु 25 सालों बाद 3.38 करोड़ रुपए के बराबर होगी. अभी 50 लाख रुपए की वैल्यु 25 साल बाद करीब 1.7 करोड़ रुपए के बराबर होगी. इसी तरह अभी का 20 लाख रुपया 25 साल बाद 68 लाख रुपए के बराबर होगा. अगर औसत महंगाई दर 6 फीसदी होती है तो अभी 1 करोड़ की जो वैल्यु है वह 25 साल बाद 4.3 करोड़ रुपए के बराबर होगी. रिटायरमेंट प्लानिंग के दौरान इसे ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.
रिटर्न के आधार पर निर्भर करती है आपकी SIP
रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई निवेशक सेविंग्स, फिक्स्ड डिपॉजिट और इक्विटी की मदद से अपने लिए रिटायरमेंट फंड तैयार करना चाहता है तो हर महीने जमा की जाने वाली SIP अलग-अलग होगी. आइए रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं. इस कैलकुलेशन में टाइम पीरियड 25 साल और महंगाई दर को 5 फीसदी निश्चित किया गया है.
जानिए किस स्कीम में कितनी SIP करनी होगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
1>> अगर सेविंग्स पर औसत 3 फीसदी का ब्याज मिलता है और 25 साल बाद किसी निवेशक को 1 करोड़ का फंड चाहिए तो उसे महंगाई के एडजस्टमेंट के साथ कुल 3.4 करोड़ रुपए की जरूरत होगी. इस फंड को तैयार करने के लिए उसे हर महीने 66 हजार रुपए जमा करने होंगे.
2>> अगर वह निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट का सहारा लेता है जिसका औसत रिटर्न 7 फीसदी है तो उसे अगले 25 सालों तक 42 हजार रुपए की SIP करनी होगी. इसकी मदद से वह 3.4 करोड़ रुपए का फंड तैयार कर पाएगा, जिसकी वैल्यु वर्तमान के हिसाब से 1 करोड़ रुपए होगी.
3>> अगर वह इक्विटी में निवेश करता है तो उसे केवल 18 हजार रुपए की SIP हर महीने करनी होगी. इसमें औसत रिटर्न 12 फीसदी रखा गया है. यह रिटर्न मिलना कठिन नहीं है. इस SIP से अगले 25 सालों में करीब 3.4 करोड़ का फंड तैयार होगा. 5 फीसदी की महंगाई दर के एडजस्टमेंट के हिसाब से यह अभी का 1 करोड़ रुपए होगा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:20 PM IST