Top-3 Small Cap Funds पर ब्रोकरेज का दांव, ₹10000 की SIP से तीन साल में बना दिए 5.5 लाख
SIP Calculator: स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं होने के बावजूद इन फंड्स के प्रति निवेशकों में क्रेज देखा जा रहा है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने SIP के लिए Top 3 Small Cap Funds को चुना है. 10 हजार की एसआईपी से 3 साल में आप लखपति बन सकते हैं.
SIP Calculator: हाल ही में AMFI की तरफ से जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में एसआईपी निवेश में 25 फीसदी का उछाल आया और कुल 1.56 लाख करोड़ रुपए निवेश किया गया. स्मॉलकैप फंड्स में FY23 के दौरान 1.33 लाख करोड़ के AUM के साथ 30 लाख नए फोलियो जुड़े. मार्च महीने में स्मॉलकैप फंड्स कैटिगरी में कुल 2430 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. इन फंड्स में रिस्क हाई होता है, लेकिन रिटर्न भी ज्यादा मिलता है. अगर निवेश लंबे समय के लिए करेंगे तो रिस्क फैक्टर घट जाता है.
इन फंड्स को SIP के लिए चुना गया
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने स्मॉलकैप फंड्स कैटिगरी में Top SIP Picks के तहत चार फंड्स का चयन किया है. इन फंड्स ने तीन साल की अवधि में 45 फीसदी तक बंपर रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज की वेबसाइट पर टॉप- एसआईपी फंड्स के तहत 1>>TATA SMALL CAP FUND REGULAR PLAN GROWTH 2>>NIPPON INDIA SMALL CAP FUND - GROWTH PLAN - GROWTH OPTION 3>>EDELWEISS SMALL CAP FUND - REGULAR PLAN - GROWTH और 4>>ICICI PRUDENTIAL SMALLCAP FUND - GROWTH को चुना गया है.
टॉप-3 फंड्स का प्रदर्शन
3 साल की अवधि में टाटा स्मॉलकैप फंड्स ने 40.70 फीसदी का रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. एडलवाइज स्मॉलकैप फंड्स ने 38.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
(नोट:- इन फंड्स का प्रदर्शन 20 अप्रैल तक के प्रदर्शन पर आधारित है.)
45 फीसदी का रिटर्न दिया है
Nippon India Small Cap Fund ने तीन साल में चुने गए फंड्स में सबसे ज्यादा 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 10000 रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसका फंड 5.54 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती. मतलब नेट रिटर्न 1.9 लाख रुपए के करीब बनता है. NAV 94 रुपए का है. नेट असेट 24490 करोड़ रुपए का है. SIP के लिए इनीशियल इन्वेस्टमेंट 100 रुपए हो सकता है. उसके बाद हर कम से कम 1000 रुपए जमा करने होंगे. मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपए है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:05 PM IST