NFO: कमाई का मौका! Bajaj Finsev MF ने लॉन्च किए दो नए फंड, जानिए पूरी डीटेल
NFO: ये NFO 29 जून 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 4 जुलाई 2023 तक निवेश किया जा सकता है.
ये दोनों डेट फंड रिटेल, एचएनआई (HNI) और संस्थागत निवेशकों के लिए डिजाइन किए गए हैं. (Image- Freepik)
ये दोनों डेट फंड रिटेल, एचएनआई (HNI) और संस्थागत निवेशकों के लिए डिजाइन किए गए हैं. (Image- Freepik)
NFO: म्यूचुअल फंड से कमाई का एक और विकल्प खुल गया है. बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Bajaj Finserv AMC) ने बजाज फिनसर्व लिक्विड फंड (Bajaj Finserv Liquid Fund) और बजाज फिनसर्व ओवरनाइट फंड (Bajaj Finserv overnight Fund) के लॉन्च किया है. ये NFO 29 जून 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 4 जुलाई 2023 तक निवेश किया जा सकता है. ये उन 7 म्यूचुअल फंड योजनाओं में से पहली 2 योजनाएं हैं, जिन्हें कंपनी ने सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास दाखिल की थीं. बता दें कि बजाज फिनसर्व एएमसी भारत की लीडिंग और डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) की एसेट मैनेजमेंट कारोबार वाली कंपनी है.
Bajaj Finserv ने मार्च 2023 में इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (BFAML) के साथ बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड के तहत अपना म्यूचुअल फंड संचालन शुरू करने के लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से फाइनल रजिस्ट्रेशन मिला था.
ये भी पढ़ें- कमाल का बिजनेस! ₹1 लाख लगाओ और महीने का 60 हजार कमाओ
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड (Bajaj Finserv MF) ने मार्च और अप्रैल 2023 में अपनी पहली 7 योजनाएं सेबी के पास दाखिल की थीं, यानी लिक्विड फंड, मनी मार्केट फंड, ओवरनाइट फंड, आर्बिट्रेज फंड, लार्ज एंड मिड-कैप फंड, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और फ्लेक्सी कैप फंड.
Bajaj Finserv Liquid Fund
बजाज फिनसर्व लिक्विड फंड एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो 91 दिनों तक की अधिकतम मैच्योरिटी के साथ डेट और मनी मार्केट विकल्पों में निवेश करेगी. यह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो इमरजेंसी फंड के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं, क्योंकि यह आसान लिक्विडिटी प्रदान करती है और जरूरत पर इसे तुरंत भुनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- KCC: बिना सिक्योरिटी के मिलेगा ₹1.60 लाख का लोन, ऐसे करें अप्लाई
Bajaj Finserv overnight Fund
बजाज फिनसर्व ओवरनाइट फंड रातों रात मैच्योरिटी के साथ मनी मार्केट और डेट विकल्पों में निवेश करता है. इसे खासतौर से उद्यमियों और कॉरपोरेट्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें लगातार शॉर्ट टर्म के लिए बड़ी रकम जमा करने की आवश्यकता होती है. उनके पास अगर बड़ा फंड है और उसकी जरूरत कुछ दिन बाद पड़ने वाली है तो वे तब तक के लिए इस स्कीम में निवेश कर फायदा उठा सकते हैं.
बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Bajaj Finserv AMC) के चीफ एग्जक्यूविट ऑफिसर गणेश मोहन ने कहा कि बजाज फिनसर्व एएमसी में हमारा मानना है कि आपके पैसे को आपके लिए हर दिन कड़ी मेहनत करना चाहिए. लेकिन आपके पास बचत के रूप में पड़ा हुआ पैसा या करंट अकाउंट पड़ा हुआ पैसा यह काम नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें- जरूरी खबर! किसानों को मिलेंगे तिल, तीसी और मोटे अनाज के बीज, बिहार सरकार ने की ये तैयारी
लिक्विड फंड लिक्विड और रिटर्न दोनों को बैलेंस करने का एक शानदार तरीका है, जबकि ओवरनाइट फंड यह सुनिश्चित करते हैं कि आपका पैसा बहुत छोटी अवधि में भी बढ़ सकता है. उनका कहना है कि अपनी विवेकपूर्ण रिस्क मैनेजमेंट प्रैक्टिस का पालन करते हुए हमारी पहली प्राथमिकता निवेश को सुरक्षा देना है, उसके बाद लिक्विडिटी और फिर रिटर्न.
किनके लिए बेस्ट हैं ये फंड
ये दोनों डेट फंड रिटेल, एचएनआई (HNI) यानी हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स और संस्थागत निवेशकों के लिए डिजाइन किए गए हैं. ये 20,000 से अधिक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ-साथ कंपनी के डिजिटल चैनलों के माध्यम से उपलब्ध होंगे. यह भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाने के लिए अलग अलग टचप्वॉइंट और जियोग्राफीज में निवेशकों की सेवा के लिए एक तकनीक-संचालित, मल्टी-चैनल अप्रोच बनाने की जो कंपनी की स्ट्रैटेजी है, उसी के अनुरूप है.
ये भी पढ़ें- Unemployment Allowance: इस राज्य के 117627 बेरोजगारों को मिला तोहफा! खातों में बेरोजगारी भत्ता का ₹2500 ट्रांसफर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:02 PM IST