Mutual Funds ने मई में इन Large caps में की ताबड़तोड़ खरीदारी, इन शेयरों से बनाई दूरी
Mutual Funds May Data 2024:म्यूचुअल फंड हाउसेस का इंडस्ट्रियल, मेटल्स, ऑटो एंसिलरी, स्टेपल्स में एक्सपोजर बढ़ाया है. दूसरी ओर, फाइनेंशियल सेक्टर, आईटी, ऑयल एंड गैस, एग्रो चेमिकल्स में एक्सपोजर घटाया है.
Mutual Funds
Mutual Funds
Mutual Funds May Data 2024: म्यूचुअल फंड्स में निवेशक ताबड़तोड़ खरीदारी जारी है. मई 2024 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करीब 84 फीसदी उछलकर 34,670.9 करोड़ रुपये हो गया. अप्रैल में यह 18,888 करोड़ रुपये रहा. डेट म्यूचुअल फंड्स में भी 42,295 करोड़ का निवेश आया. म्यूचुअल फंड में नए फंड ऑफर (NFO) के जरिए 10,140 करोड़ का निवेश आया. जबकि, SIP इनफ्लो 20,900 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने सोमवार को आंकड़े जारी किए थे.
आंकड़ों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड हाउसेस का इंडस्ट्रियल, मेटल्स, ऑटो एंसिलरी, स्टेपल्स में एक्सपोजर बढ़ाया है. दूसरी ओर, फंड हाउसेस ने फाइनेंशियल सेक्टर, आईटी, ऑयल एंड गैस, एग्रो चेमिकल्स में एक्सपोजर घटाया है. मई 2024 में कैश का स्तर AUM का 4.3% था, जबकि अप्रैल 2024 में यह 4.2% था.
फंड हाउसेस ने इन स्टॉक्स में की खरीदारी
Large caps: HDFC Bank, IRFC, HDFC Life, ITC
Midcap caps: Vodafone, Suzlon, SAIL, IDFC First Bank
Small Caps: Ujjivan SFB, Indiabulls Real Estate, Aptus Value Housing Finance, HFCL
फंड हाउसेस ने इन स्टॉक्स में की बिकवाली
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Large caps: Canara Bank, PNB, BEL, GAIL, Vedanta
Midcap caps: NHPC, GMR Airports, Indus Twers, BHEL, Indian Hotels
Small Caps: Hind Copper, Manappuram Finance, J&K Bank, IEX
SIP में रिकॉर्ड इनफ्लो
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई 2024 में SIP इनफ्लो रिकॉर्ड 20,904 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले अप्रैल में एसआईपी के जरिए 20,371 करोड़ का निवेश आया था. इस महीने पहली बार SIP के जरिए निवेश 20,000 करोड़ के पार पहुंचा था.
इक्विटी कैटेगरी में फ्लेक्सी फंड्स में 3,155.07 करोड़ का इनफ्लो रहा. वहीं, स्मालकैप फंड्स में 2,724.67 करोड़, मल्टीकैप फंड्स में 2,644.88 करोड़, मिडकैप फंड्स में 2,605.70 करोड़, लार्च एंड मिड कैप में 2,396.91 करोड़, वैल्यू/कॉन्ट्रा फंड में 1,404.34 करोड़, लार्ज कैप में 663 और डिविडेंड यील्ड फंड में 445.2 करोड़ का इनफ्लो हुआ.
03:37 PM IST