MF Schemes: Zerodha ने 2 म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए दी अर्जी, जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें
Mutual Funds Scheme: शेयर मार्केट ब्रोकर जिरोधा (Zerodha) ने दो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीम के लिए सेबी (Sebi) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए है. Zerodha दो पैसिव फंड की मंजूरी की अर्जी दी है.
(File Image)
(File Image)
Zerodha Mutual Funds Scheme: एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) बिजनेस की मंजूरी मिलने के बाद शेयर मार्केट ब्रोकर जिरोधा (Zerodha) ने दो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीम के लिए सेबी (Sebi) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए है. Zerodha दो पैसिव फंड की मंजूरी की अर्जी दी है.
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) में दाखिल ड्राफ्ट के मुताबिक, Zerodha ने दो पैसिव फंड जिरोधा टैक्स सेवर (ईएलएसएस) निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड (Zerodha Tax Saver (ELSS) Nifty LargeMidcap 250 Index Fund) और जिरोधा निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड (Zerodha Nifty LargeMidcap 250 Index Fund) के लिए पेपर जमा किए हैं. दोनों पैसिव इंडेक्स फंड हैं जो निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स को ट्रैक करेगा.
ये भी पढ़ें- IDFC First Bank ने शुरू की नई सुविधा, ग्राहक अब Digital Rupee के जरिए कर सकेंगे UPI पेमेंट
Zerodha Tax Saver Nifty LargeMidcap 250 Index Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जिरोधा टैक्स सेवर निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड पैसिव इंडेक्स इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम है, जिसमें 3 साल की लॉक-इन पीरियड होती है. फंड निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स वाले शेयरों में इंडेक्स के समान रेश्यो में निवेश करेगा, जबकि इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत ऐसे निवेश पर कटौती की पेशकश करेगा.
Zerodha Nifty LargeMidcap 250 index fund
जिरोधा निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड भी एक ओपन-एंडेड स्कीम है, लेकिन एक डाइवर्सिफाइड स्कीम है. योजना का फंड इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों, डेट, करेंसी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बंजर जमीन से भी होगी लाखों की कमाई, ये खेती किसानों को कर देगी मालामाल
2010 में शुरू हुई थी Zerodha
मौजूदा समय में शेयर मार्केट में पैसा लगाने के कई सारे डिजिटल ब्रोकर हाउस खुल गए हैं लेकिन Zerodha भारत का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है. कंपनी ने शेयर मार्केट ब्रोकरेज (Share Market Brokerage) का बिजनेस 2010 में शुरू किया था. कंपनी प्रति ऑर्डर के लिए 20 रुपए ब्रोकरेज फीस वसूल करती है. Zerodha में रोजाना 40 लाख से ज्यादा की ट्रेडिंग की जाती है.
सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले बॉस
Zerodha के फाउंडर्स देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बॉस हैं. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकी सैलरी 100 करोड़ रुपए थी. कंपनी का कहना है कि उन्होंने ब्रोकरेज को काफी सस्ता बनाया है, जिसकी वजह से रिटेल निवेशक उनकी वेबसाइट के प्रति आकर्षित हुए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:44 PM IST