Mutual Fund: नई स्कीम में कमाई का मौका, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जान लें SIP डीटेल
Mutual Fund NFO: इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने वाली यह एक ओपन-एंडेड बैलेंस्ड स्कीम है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि लंबी अवधि में कैपिटल एप्रीसिएशन में यह स्कीम मददगार हो सकती है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी सुंदरम म्यूचुअल फंड (Sundaram Mutual Fund) ने हाइब्रिड कैटेगरी में नया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है. कंपनी ने नए फंड (NFO) सुंदरम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Sundaram Multi Asset Allocation Fund) का सब्सक्रिप्शन 5 जनवरी 2024 से 19 जनवरी 2024 तक खुला रहेगा. इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने वाली यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि लंबी अवधि में कैपिटल एप्रीसिएशन में यह स्कीम मददगार हो सकती है.
₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी सुंदरम म्यूचुअल फंड के मुताबिक, सुंदरम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की यूनिट 30 फीसदी से ज्यादा अलॉटमेंट की तारीख से 365 साल पहले रिडम्शन/बाहर निकलने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इस स्कीम में अलग-अलग कैटेगरी के फंड मैनेजर अर्जुन नागार्जन, रोहित सेकसरिया, एस भरत और संदीप अग्रवाल हैं. एनएफओ का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI (65), Domestic Price of Gold (25), NIFTY Short Duration Index (10) है.
इस स्कीम में निवेशक SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. डेली SIP अमाउंट 100 रुपये (minimum 3 months), वीकली 1000 रुपये (6 Instalments), मंथली 100 रुपये (6 Instalments) और तिमाही 750 रुपये (6 Instalments) निवेश कर सकते हैं.
कौन कर सकता है निवेश
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
म्यूचुअल फंड का कहना है कि यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन है,जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रीसिएशन चाहते हैं. इस स्कीम में निवेशकों को इक्विटी, इक्विटी से जुड़ी सिक्युरिटीज, डेट एवं मनी मार्केट इन्स्ट्रूमेंट्स और गोल्ड ईटीएफ में निवेश का मौका मिलेगा.
हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स में फंड हाउस निवेशकों का पैसा इक्विटी और डेट दोनों तरह के एसेट क्लास में लगाती हैं. प्योर इक्विटी स्कीम के मुकाबले इसमें रिस्क कम रहता है. हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स में भी अलग-अलग कैटेगरी है. इनमें एग्रेसिव हाइब्रिड, कंजर्वेटिव हाइब्रिड, बैलेंस्ड हाइब्रिड, डायनेमिक एसेट एलोकेशन या बैलेंस्ड एडवांटेज, मल्टी एसेट एलोकेशन, आर्बिट्राज और इक्विटी सेविंग स्कीम्स शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:49 PM IST