SBI MF की नई स्कीम में बनेगा अच्छा पैसा! मिनिमम ₹5,000 करना होगा निवेश, जानिए डीटेल
Mutual Fund NFO: SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने अपनी डेट कैटेगरी में नया फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान लॉन्च किया है. इस NFO का सब्सक्रिप्शन 10 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक खुला रहेगा. यह एक क्लोज एंडेट स्कीम है.
Mutual Fund NFO: SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने अपनी डेट कैटेगरी में नया फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान लॉन्च किया है. एसबीआई म्यूचुअल फंड के इस एनएफओ SBI Fixed Maturity Plan (FMP) - Series 71 (364 Days) का सब्सक्रिप्शन 10 नवंबर 2022 को खुल गया है. यह NFO 16 नवंबर 2022 को बंद हो जाएगा. यह एक क्लोज एंडेट स्कीम है. यानी, इसमें मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाल नहीं सकते हैं. डेट कैटेगरी होने के चलते इसमें रिस्क मॉडरेट है.
मिनिमम ₹5,000 निवेश
SBI म्यूचुअल फंड की SBI Fixed Maturity Plan (FMP) - Series 71 (364 Days) स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. इसकी मैच्योरिटी 364 दिन है. स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Low Duration Debt Index है. डेट फिक्स्ड मैच्योरिटी कैटेगरी के इस एनएफओ में रिस्क मॉडरेट है. क्लोज एंडेड फंड होने के चलते इसमें एंट्री और एग्जिट लोड अप्लीकेबल नहीं है.
किसे करना चाहिए निवेश
SBI म्यूचुअल फंड के मुताबिक स्कीम के टेन्योर के दौरान कैपिटल ग्रोथ के साथ इनकम के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. इस स्कीम में पैसा डेट/मनी मार्केट इन्स्ट्रूमेंट्स/गवर्नमेंट सिक्युरिटीज में निवेश किया जाता है. इस स्कीम का उद्देश्य स्कीम की मैच्योरिटी या उससे पहले मैच्योरि होने वाले डेट इन्स्ट्रमेंट्स के पोर्टफालियो में निवेश के जरिए निवेशकों को लिमिटेड ब्याज दर के साथ रेगुलर इनकम और कैपिटल ग्रोथ उपलब्ध कराना है. हालांकि, इसकी कोई गांरटी नहीं होती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें