NFO Alert! आज से खुल गया नया फंड, निवेशकों की होगी 'चांदी', ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
Mutual fund NFO: NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर 2022 को खुल गया है. 5 दिसंबर 2022 को एनएफओ का सब्सक्रिप्शन बंद होगा. यह ओपन एंडेड फंड हैं. यानी, स्कीम से निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual fund NFO: म्यूचुअल फंड कंपनी कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund) ने सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश कर रिटर्न हासिल करने के मकसद से कोटक सिल्वर ईटीएफ (Kotak Silver ETF) ऑफर पेश किया है. यह स्कीम सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश कर रिटर्न जेनरेट करेगी. NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर 2022 को खुल गया है. 5 दिसंबर 2022 को एनएफओ का सब्सक्रिप्शन बंद होगा. यह ओपन एंडेड फंड हैं. यानी, स्कीम से निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं.
₹5,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड AMC के मुताबिक, कोटक सिल्वर ईटीएफ के लिए मिनिमम आवेदन राशि 5,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में है. निवेशक फाइनेंशियल एडवाइजर के जरिए या एएमसी की वेबसाइट पर लॉग-इन करके स्कीम की यूनिट्स को खरीद या रिडीम करा सकते हैं. इस फंड का बेंचमार्क घरेलू बाजार में सिल्वर की कीमतें हैं.
ग्लोबल अनिश्चितता में अच्छा ऑप्शन!
सिल्वर ईटीएफ निवेशकों को कई बड़ी ग्लोबल इकोनॉमी में चल रही उथल-पुथल और जियो-पॉलिटिकल रिस्क से हेजिंग का अवसर मिलेगा. जब ग्लोबल इकोनॉमी में उतार-चढ़ाव आता है, तो इक्विटी मार्केट में काफी अनिश्चितता बन जाती है. ऐसे में सोना-चांदी बेहतर ऑप्शन हो सकता है. कोटक एएमसी के मुताबिक, स्कीम का मकसद घरेलू कीमतों में फिजिकल चांदी की परफॉर्मेंस के अनुरूप ही रिटर्न जनरेट करना है. इसका मतलब कि भारतीय फिजिकल मार्केट में चांदी जैसा परफॉर्म करेगी, वैसा ही यह ईटीएफ परफॉर्म करेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यह स्कीम चांदी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में भी निवेश कर सकती है. एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स (ईटीसीडी) जिसमें सिल्वर अंडरलाइंग है, को सिल्वर ईटीएफ के लिए सिल्वर से संबंधित इंस्ट्रूमेंट माना जाएगा. हालांकि, इस बात का कोई गारंटी नहीं है कि स्कीम का निवेश मकसद हासिल हो. इसका मतलब कि निवेश में जोखिम है.
(डिस्क्लेमर: यहां एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:46 PM IST