कमाई का मौका: आज से खुल गए 3 नए फंड, हर कैटेगरी में बनेगा पैसा; ₹5,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
Mutual Fund NFOs: एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Edelweiss Asset Management Ltd) ने तीन पैसिव इक्विटी इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं. इनका सब्सक्रिप्शन 10 नवंबर से 24 नवंबर 2022 तक के लिए खुला रहेगा.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Fund NFOs: म्यूचुअल फंड कंपनी एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Edelweiss Asset Management Ltd) ने तीन पैसिव इक्विटी इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए हैं. ये NFOs एडलवाइज निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड, निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड और निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स फंड हैं. इनका सब्सक्रिप्शन 10 नवंबर से 24 नवंबर 2022 तक के लिए खुला रहेगा. इस स्कीम में मिनिमम 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में कोई लॉक-इन नहीं है. यानी, यह ओपन एंडेड स्कीम है. निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं.
एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Edelweiss AMC) की एमडी एंड सीईओ राधिका गुप्ता का कहना है, तीन नए इक्विटी इंडेक्स फंड्स लॉन्च करने के साथ हमने पैसिड फंड कैटेगरी में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत किया है. इन प्रोडक्ट्स के साथ हमारा मकसद एक बड़े निवेशक बेस तक पहुंच बनाने और निवेशकों की जरूरी के लिए बेहतर सॉल्यूशन उपलब्ध कराना है.
₹5,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एडलवाइज म्यूचुअल फंड की इन तीनों स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इन पैसिव इंडेक्स फंड्स के जरिए लो-कॉस्ट मल्टी-कैप पोर्टफोलियो तैयार किया जा सकता है. इनमें कॉम्बो एलोकेशन के जरिए हाई-ग्रोथ कंपनियों में Edelweiss Nifty Next 50 Index Fund में एक्सपोजर ले सकते हैं.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
वहीं, मिडकैप स्पेस की दमदार कंपनियों के लिए Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund और तेजी से उभरती कंपनियों से पैसे बनाने के लिए Nifty Smallcap 250 Index Fund बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इन स्कीम्स का फायदा यह है कि निवेशक कॉम्बो एलोकेशन के जरिए सभी सेक्टर और मार्केट कैप वाली कंपनियों में कम कीमत में डायवर्सिफिकेशन का लाभ ले सकते है. इन एनएफओ में एंट्री और एग्जिट लोड नहीं है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:25 PM IST