नया Small Cap Fund लॉन्ग टर्म में बनाएगा वेल्थ; ₹500 की SIP से कर सकते हैं निवेश, जानिए डीटेल
Mutual Fund NFO: बड़ौदा BNP पारीबा स्मॉल कैप फंड (Baroda BNP Paribas Small Cap Fund) का सब्सक्रिप्शन 6 अक्टूबर से खुल गया है. फंड हाउस का कहना है कि यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करती है.
Baroda BNP Paribas Small Cap Fund
Baroda BNP Paribas Small Cap Fund
Baroda BNP Paribas Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बड़ौदा BNP पारीबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने इक्विटी सेगमेंट में नया स्मॉल कैप फंड (NFO) लॉन्च किया है. फंड हाउस के NFO बड़ौदा BNP पारीबा स्मॉल कैप फंड (Baroda BNP Paribas Small Cap Fund) का सब्सक्रिप्शन 6 अक्टूबर से खुल गया है. निवेशक 20 अक्टूबर 2023 तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. फंड हाउस का कहना है कि यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करती है. इस स्कीम का मकसद स्मॉल-कैप कंपनियों के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो से लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल करना है.
₹5000 से शुरू करें निवेश
BNP पारीबा म्यूचुअल फंड के मुताबिक, Baroda BNP Paribas Small Cap Fund में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. SIP की बात करें, तो इस स्कीम में मंथली मिनिमम 500 रुपये और उसके उसके 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इनमें निवेश की अपर लिमिट नहीं हैं. बड़ौदा BNP पारीबा स्मॉल कैप फंड को NIFTY Smallcap 250 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा. इस स्कीम के फंड मैनेजर शिव चानानी (सीनियर फंड मैनेजर) और मितेन वोरा हैं. शिव के पास 24 साल से ज्यादा का अनुभव है और उन्हें मिड और स्मॉल कैप सेक्टर क्षेत्र में गहरा अनुभव है.
कौन कर सकता है निवेश
बड़ौदा BNP पारिबा म्यूचुअल फंड के सीईओ सुरेश सोनी का कहना है, बड़ौदा बीएनपी पारिबा स्मॉल कैप फंड भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़े स्ट्रक्चरल डेवलपमेंट के अवसरों से लाभ उठाने के इच्छा रखने वाले और लॉन्ग टर्म तक निवेश को बनाए रखने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. स्मॉल कैप सेगमेंट कई सेक्टर में निवेश का ऑप्शन मिलता है. यह बाजार की तेजी में दूसरे सेगमेंट की तुलना में हाई रिटर्न दे सकता है. पिछले 10 साल में, निफ्टी स्मॉल कैप टीआरआई इंडेक्स ने 21 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो भारतीय इक्विटी मार्केट के जरिए लॉन्ग टर्म अपनी वेल्थ में इजाफा करना चाहते हैं. स्मॉल कैप शेयरों में आम तौर पर हाई ग्रोथ की क्षमता होती है, लेकिन शॉर्ट टर्म में इसमें ज्यादा अस्थिरता दिख सकती है. इसलिए निवेशकों को 3 साल से ज्यादा समय के लिए इसमें निवेश करना चाहिए. इस स्कीम में निवेशकों को रेगुलर और डायरेक्ट प्लाना दोनों का ऑप्शन मिलता है.
स्मॉल-कैप फंड की मुख्य विशेषताएं
- फंड नेट एसेट्स का 65 फीसदी से ज्यादा स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करेगा
- फंड बॉटम-अप स्टॉक-पिकिंग सिद्धांत का पालन करेगा. निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल, क्वालिटी बिजनेस मॉडल और मजबूत प्रबंधन टीमों वाली कंपनियों के चयन पर जोर दिया जाएगा.
- यह फंड अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगा, ना कि किसी एक या खास सेक्टर में.
- फंड का लक्ष्य उन कंपनियों का लाभ उठाकर निवेशकों की वेल्थ में इजाफा करना है, जिनमें भविष्य में अपने सेक्टर की अग्रणी कंपनी बनने की क्षमता है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:09 PM IST