कमाई का मौका! खुल गया नया इंडेक्स फंड, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानें SIP डीटेल
Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड हाउस UTI म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया इंडेक्स फंड (NFO) लेकर आया है. इसमें मिनिमम मंथली SIP अमाउंट 500 रुपये है.
(Representational)
(Representational)
Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड हाउस UTI म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया इंडेक्स फंड (NFO) लेकर आया है. UTI म्यूचुअल फंड की यह नई स्कीम UTI Nifty 500 Value 50 Index Fund है. इस स्कीम का सब्सक्रिप्शन 26 अप्रैल 2023 से खुल गया है और 8 मई 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स हैं. यानी, इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन में यह स्कीम मददगार हो सकती है. इस स्कीम का निवेश Nifty 500 Value 50 Index में आने वाली सिक्युरिटीज में होगा.
5000 से कर सकते हैं निवेश
UTI म्यूचुअल फंड के मुताबिक, UTI Nifty 500 Value 50 Index Fund एनएफओ में मिनिमम रकम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में एंट्री और एग्जिट लोड नहीं है. इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 Value 50 TRI है. मिनिमम SIP अमाउंट की बात करें तो इसमें डेली, वीकली और मंथली एसआईपी 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में है. तिमाही SIP का मिमिनम अमाउंट 1500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में है.
किसे करना चाहिए निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न (ट्रैकिंग इरर) रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस स्कीम का पैसा बेंचमार्क इंडेक्स के अंतर्गत आने वाली सिक्युरिटीज में लगाया जाएगा. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी या आश्वासन नहीं है कि योजना का निवेश मकसद हासिल हो जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:54 PM IST