ये है फिक्स्ड इनकम वाला नया फंड, सब्सक्रिप्शन शुरू; कम से कम ₹5000 करना होगा निवेश
NFO Alert: बाजार में निवेश के जरिए फिक्सड इनकम करने वाले निवेशकों के लिए अच्छा मौका है. म्यूचुअल फंड हाउस UTI म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) डेट सेगमेंट में एक नई स्कीम लेकर आया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
NFO Alert: बाजार में निवेश के जरिए फिक्सड इनकम करने वाले निवेशकों के लिए अच्छा मौका है. म्यूचुअल फंड हाउस UTI म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) डेट सेगमेंट में एक नई स्कीम लेकर आया है. UTI MF के इस NFO यूटीआई फिक्स्ड टर्म इनकम फंड- सीरीज XXXV-II (1223 दिन) (UTI Fixed Term Income Fund - Series XXXV-II (1223 Days) का सब्सक्रिप्शन 30 नवंबर से खुल गया है. यह NFO 8 दिसंबर 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह एक क्लोज्ड एंडेड स्कीम है. यानी, इसमें निवेशक मैच्योरिटी पर ही पैसा निकाल सकते हैं.
₹5,000 का मिनिमम निवेश जरूरी
UTI म्यूचुअल फंड के मुताबिक, इस फिक्स्ड टर्म इनकम फंड में एकमुश्त मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 10 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. यह एक डेट कैटेगरी की फिक्स्ड मैच्योरिटी स्कीम है. इसका बेंचमार्क CRISIL Medium Term Debt Index है. इसमें एंट्री और एग्जिट लोड निल (Nil) है.
किसे करना चाहिए निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि ऐसे निवेशक जो फिक्स्ड टर्म में रेगुलर इनकम चाहते हैं, उनके लिए अच्छा ऑप्शन है. इस इक्विटी स्कीम में निवेशकों को डेट/मनी मार्केट इन्स्ट्रूमेंट्स और गवर्नरमेंट सिक्युरिटीज में निवेश का मौका मिलेगा.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस एनएफओ का मकसद स्कीम की मैच्योरिटी डेट को या उससे पहले मैच्योर होने वाली फिक्स्ड इनकम सिक्युरिटीज के पोर्टफोलियो में निवेश करके रिटर्न जेनरेट करना है. हालांकि, स्कीम में किसी रिटर्न की गारंटी नहीं है. इस बात का कोई आश्वासन नहीं है कि फंड का मकसद हासिल हो जाएगा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:21 PM IST