कमाई का मौका! नए हाइब्रिड फंड से दौलत बनाने का मौका, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानिए डीटेल
MF NFO Alert: क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) हाइब्रिड सेगमेंट में एक नई स्कीम लेकर आया है. म्यूचुअल फंड कंपनी के क्वांट डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड (Quant Dynamic Asset Allocation Fund) का सब्सक्रिप्शन गुरुवार से खुल गया है.
(Representational)
(Representational)
MF NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) हाइब्रिड सेगमेंट में एक नई स्कीम लेकर आया है. म्यूचुअल फंड कंपनी के क्वांट डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड (Quant Dynamic Asset Allocation Fund) का सब्सक्रिप्शन गुरुवार (23 मार्च 2023) से खुल गया है. इस NFO में 6 अप्रैल 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. यानी, इस स्कीम से निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं. फंड हाउस का कहना है कि लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन में यह स्कीम मददगार हो सकती है.
₹5,000 का मिनिमम निवेश
क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के मुताबिक, इस फंड में मिनिमम सब्सक्रिप्शन अमाउंट 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. यह एक हाइब्रिड कैटेगरी का डायनेमिक एसेट एलोकेशन या बैलेंस्ड एडवांटेज फंड है. इसका बेंचमार्क CRISIL Hybrid 50+50 Moderate Index है. इसमें एंट्री और एग्जिट लोड निल (Nil) है. इस NFO में निवेशक रेगलुर और डायरेक्ट दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं. रेगुलर से मतलब डिस्ट्रिब्यूटर के जरिए और डायरेक्ट का मतलब बिना किसी डिस्ट्रिब्यूटर के जरिए निवेश करने से है.
NFO: किसे करना चाहिए निवेश
क्वांट म्यूचुअल फंड का कहना है कि ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन है. इस स्कीम में निवेशकों को इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इन्स्ट्रूमेंट्स के साथ-साथ डेट और मनी मार्केट इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा.इस स्कीम में एक्टिव एसेट एलोकेशन के जरिए रिस्क मैनेज किया जाएगा. हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि स्कीम का निवेश लक्ष्य हासिल हो जाएगा.
क्या होते हैं हाइब्रिड फंड
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Hybrid Mutual Funds में फंड हाउस निवेशकों का पैसा इक्विटी और डेट दोनों तरह के एसेट क्लास में लगाते हैं. प्योर इक्विटी स्कीम के मुकाबले इसमें रिस्क कम रहता है. हाइब्रिड फंड्स एक तरह से म्यूचुअल फंड या ETF का एक क्लासिफिकेशन है.इन फंड एक से ज्यादा एसेट क्लास में निवेश करते हैं. इनमें इक्विटी और डेट एसेट शामिल हैं. ये स्कीम्स गोल्ड में भी पैसा लगाती हैं. यानी, एक ही प्रोडक्ट में इक्विटी, डेट और गोल्ड में पैसा लगाने का मौका मिलता है.
इस तरह से इनका निवेश काफी डायवर्सिफाइड होता है. इसका फायदा यह है कि अगर इक्विटी में रिटर्न बिगड़ता है, तो डेट या गोल्ड का रिटर्न ओवरआल रिटर्न बैलेंस कर सकता है. उसी तरह से डेट या सोने में रिटर्न कमजोर पड़े तो इक्विटी का रिटर्न इसे बैलेंस कर देता है.
हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स में भी अलग-अलग कैटेगरी है. इनमें एग्रेसिव हाइब्रिड, कंजर्वेटिव हाइब्रिड, बैलेंस्ड हाइब्रिड, डायनेमिक एसेट एलोकेशन या बैलेंस्ड एडवांटेज, मल्टी एसेट एलोकेशन, आर्बिट्राज और इक्विटी सेविंग स्कीम्स शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:54 PM IST