NFO कराने आया तगड़ी कमाई! ₹5000 से करें नए PSU फंड में निवेश, सिर्फ 15 फरवरी तक मिलेगा
क्वांट म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार 2 फरवरी को अपनी लेटेस्ट स्कीम 'क्वांट पीएसयू फंड' सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दी है. एनएफओ 15 फरवरी, 2024 तक खुला रहेगा.
Quant Mutual Fund NFO: क्वांट म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार 2 फरवरी को अपनी लेटेस्ट स्कीम 'क्वांट पीएसयू फंड' सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दी है. एनएफओ 15 फरवरी, 2024 तक खुला रहेगा. इसमें इन्वेस्टर्स को
पीएसयू की इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्योरिटीज में निवेश के जरिए लॉन्ग टर्म कैपिटल पर केंद्रित स्कीम में इन्वेस्टमेंट का मौका मिलेगा.
5000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो थीमेटिक फंड्स के अंतर्गत आती है. इस स्कीम में कोई एंट्री फीस नहीं है. लेकिन आवंटन की तारीख से 15 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन/स्विचआउट के लिए 1% एक्ज़िट फीस देनी होगी. क्वांट म्यूचुअल फंड की ओर से कहा गया है कि एनएफओ में निवेश करने के लिए न्यूनतम सदस्यता राशि 5,000 रुपए है.
बता दें कि पिछले 12 महीनों में भारत के सरकारी शेयरों में वृद्धि देखी गई है, कम से कम 100 लिस्टेड पीएसयू कंपनियों में से 33 का मूल्य दोगुना हो गया है.आदित्य बिड़ला सन लाइफ पीएसयू इक्विटी फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पीएसयू इक्विटी फंड, इनवेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी फंड और एसबीआई पीएसयू फंड सहित चार पीएसयू-उन्मुख योजनाओं ने 60% से 70% के बीच रिटर्न दिया. ये स्कीम्स सामूहिक रूप से ₹700 करोड़ से लेकर लगभग ₹2,000 करोड़ तक की एसेट्स मैनेज करती हैं, जिसमें उनकी 90% से अधिक संपत्ति होती है.
पीएसयू फंड्स के रिटर्न
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
स्कीम एयूएम 12-महीने का रिटर्न
आदित्य बिड़ला सन लाइफ 1,936 करोड़ रुपए 71%
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल 1,873 करोड़ रुपए 61%
इंवेस्को इंडिया 697 करोड़ रुपए 62%
एसबीआई पीएसयू फंड 1,159 करोड़ रुपए 64%
दूसरी ओर, दिसंबर 2020 में करीब ₹500 करोड़ एसेट को मैनेज करने वाले क्वांट म्यूचुअल फंड ने वृद्धि दर्ज करते हुए ₹53,000 करोड़ तक पहुंच गया है.क्वांट म्यूचुअल फंड ने एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड जैसे उद्योग के दिग्गजों के साथ म्यूचुअल फंड लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है.
10:36 AM IST