SIP का कमाल: ₹20,000 मंथली निवेश से बने ₹1 करोड़, इन 2 फंड्स ने दिया जबरदस्त रिटर्न; जानें एक्सपर्ट की राय
Mutual Fund SIP: SIP में लंबी अवधि के निवेश पर म्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है. बीते 10 साल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में SIP निवेशकों को 27 फीसदी तक का सालाना औसतन रिटर्न मिला.
Power of SIP
Power of SIP
Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड SIP एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके जरिए छोटी-छोटी सेविंग्स को रेग्युलर निवेश से लंबी अवधि में बड़ा कॉपर्स बनाया जा सकता है. अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आने वाले सालों में लाखों-करोड़ रुपये का फंड आसानी से बनाया जा सकता है. SIP में लंबी अवधि के निवेश पर कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है. बीते 10 साल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में SIP निवेशकों को 27 फीसदी तक का सालाना औसतन रिटर्न मिला. टॉप परफॉर्मिंग 2 फंड्स की बात करें तो इनमें निवेशकों का 20 हजार का मंथली निवेश 1 करोड़ से ज्यादा हो गया.
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉल कैप फंड का बीते 10 साल का सालाना औसत SIP रिटर्न 27.07 फीसदी रहा है. इसमें अगर किसी ने 20,000 मंथली निवेश किया, तो 10 साल में उसकी वैल्यू 1.01 करोड़ रुपये है. इस तरह, निवेश की पूरी अवधि में कुल निवेश 24 लाख रुपये रहा, जबकि वेल्थ गेन 76 लाख से ज्यादा रहा. इस स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं. जबकि मिनिमम एकमुश्त निवेश 5,000 रुपये है. स्कीम का 31 दिसंबर 2023 तक एसेट बेस 13,002 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.77% था. इस फंड में रिस्क ग्रेड हाई है.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया कैप फंड का बीते 10 साल का सालाना औसत SIP रिटर्न 26.81 फीसदी रहा है. इसमें अगर किसी ने 20,000 मंथली निवेश किया, तो 10 साल में उसकी वैल्यू 1 करोड़ रुपये है. इस तरह, निवेश की पूरी अवधि में कुल निवेश 24 लाख रुपये रहा, जबकि वेल्थ गेन 75 लाख से ज्यादा रहा. इस स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं. जबकि मिनिमम एकमुश्त निवेश 5,000 रुपये है. स्कीम का 31 दिसंबर 2023 तक एसेट बेस 43,816 करोड़ रुपये और एक्सपेंस रेश्यो 0.69% था. इस फंड में रिस्क ग्रेड एवरेज है.
SIP शुरू करने का कब सही समय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि SIP निवेश का एक सिस्टमेटिक तरीका है. इसमें लंबी अवधि का निवेश जबरदस्त कॉपर्स बना सकता है. इसमें रिस्क रहता है. इसलिए निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए.
उनका कहना है, SIP शुरू करने का कोई अच्छा या खराब समय नहीं होता है. जब आप निवेश शुरू करते हैं, वही अच्छा समय होता है. बाजार चाहें पीक पर हो या बॉटम में दोनों ही कंडीशन में SIP शुरू की जा सकती है. एसआईपी आप चाहें जब शुरू करें, लॉन्ग टर्म में निवेश लगभग समान ही होता है. इसकी एक अच्छी बात है कि इसे बिना किसी कंडीशन के शुरू किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां फंड्स की परफॉर्मेंस दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:36 PM IST