कमाई का शानदार मौका! खुल गए 2 नए फंड, महज ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
Mutual fund NFOs: HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने एचडीएफसी निफ्टी आईटी ईटीएफ (HDFC Nifty IT ETF) और एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ (HDFC Nifty Private Bank ETF) लॉन्च किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual fund NFOs: म्यूचुअल फंड कंपनी HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने एचडीएफसी निफ्टी आईटी ईटीएफ (HDFC Nifty IT ETF) और एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ (HDFC Nifty Private Bank ETF) लॉन्च किया है. इन दोनों NFO (न्यू फंड ऑफर) के साथ कंपनी ने म्यूचुअल फंड कंपनी ने अपने एचडीएफसी एमएफ इंडेक्स सॉल्यूशंस का विस्तार किया है. एनएफओ में निवेशकों को बढ़ते आईटी और प्राइवेट बैंक स्पेस में एक्सपोजर लेने का ऑप्शन मिलेगा. दोनों NFO का सब्सक्रिप्शन 28 अक्टूबर, 2022 को खुल गया है. 9 नवंबर 2022 तक नए फंड में बोली लगाने के आखिरी तारीख है.
महज ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
HDFC म्यूचुअल फंड की दोनों स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. HDFC Nifty IT ETF का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY IT TRI और HDFC Nifty Private Bank ETF का बेंचमार्क Nifty Private Bank TRI है. फंड हाउस का कहना है कि एचडीएफसी निफ्टी आईटी ईटीएफ में क्लाउड कंप्यूटिंग की ग्रोथ के साथ-साथ टेक स्पेंडिंग में स्ट्रक्चरल टेलविंड का फायदा मिल सकता है.
किसे करना चाहिए निवेश
एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ में निवेशकों को दमदार फंडामेंटल वाले प्राइवेट बैंकों में एक्सपोजर का मौका मिलेगा. दोनों फंडों में एनएसई पर लिस्टेड संबंधित सेक्टर्स के 10 सबसे बड़े स्टॉक शामिल हैं और इन्हें हर छह महीने (मार्च और सितंबर) में रिबैलेंस किया जाता है. ये एनएफओ ओपन एंडेड हैं. यानी, इनमें से निवेश जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं. लंबी अवधि के बेहतर रिटर्न के लिए यह बेहतर ऑप्शन है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:36 PM IST