एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स यानी AMFI की तरफ से नवंबर महीने का डेटा रिलीज किया गया है. इक्विटी फंड्स में पिछले महीने कुल 35,943.49 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. डेट फंड्स में 12,915.90 करोड़ रुपए और हायब्रिड फंड्स में 25,156.12 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया है. अक्टूबर महीने में इक्विटी फंड्स में 41,886.69 करोड़ रुपए, डेट फंड्स में 1,57,402.30 करोड़ रुपए और हायब्रिड फंड्स में 16,863.30 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था.

SIP के जरिए 25320 करोड़ का निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIP निवेश का सबसे प्रमुख माध्यम बन गया है. नवंबर महीने में SIP के जरिए 25320 करोड़ रुपए की SIP की गई. अक्टूबर महीने में कुल  25,323 करोड़ रुपए की SIP की गई थी. सितंबर महीने का यह आंकड़ा 24,509 करोड़ रुपए और अगस्त महीने का आंकड़ा  23,547 करोड़ रुपए था.

इक्विटी फंड्स में सबसे ज्यादा Flexi Cap Funds में आया

AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नवंबर महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 35,943.49 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. मिडकैप फंड्स में सबसे ज्यादा 4,883.40 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 4,679.74  करोड़ रुपए, स्मॉलकैप फंड्स में 4,111.89 करोड़ रुपए, मल्टीकैप फंड्स में 3,626.46  करोड़ रुपए, लार्जकैप फंड्स में 2,547.92 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. सेक्टोरल फंड्स में 7,657.75 करोड़ रुपए और फ्लेक्सी कैप फंड्स में 5,084.11 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.

नवंबर में कुल 18 NFO लॉन्च किया गया

नवंबर महीने में कुल 18 NFO यानी न्यू फंड ऑफर लॉन्च किए गए. म्यूचुअल फंड्स की इन नई स्कीम्स में कुल 4052 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. डेट फंड्स कैटिगरी में सिंगल NFO, इक्विटी कैटिगरी में 4 NFO, हायब्रिड कैटिगरी में 2 NFO और 10 इंडेक्स फंड्स और एक ETF कैटिगरी में एनएफओ लॉन्च किया गया.