Motor Insurance: कितने तरह का मिलता है मोटर इंश्योरेंस? पॉलिसी लेने से पहले एंड-टू-एंड कवरेज के लिए जान लें ये जरूरी बातें
Motor Insurance: अपनी गाड़ी को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए एक सही इंश्योरेंस पॉलिसी लेना बेहद जरूरी है. गाड़ी की कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग इश्योरेंस पॉलिसी जैसे प्राइवेट कार इंश्योरेस, टू-व्हीलर इंश्योरेंस, कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस मिलता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Motor Insurance: अपनी गाड़ी को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए एक सही इंश्योरेंस पॉलिसी लेना बेहद जरूरी है. गाड़ी की कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग इश्योरेंस पॉलिसी जैसे प्राइवेट कार इंश्योरेस, टू-व्हीलर इंश्योरेंस, कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस मिलता है. भारत में कई तरह के मोटर इंश्योरेंस कवरेज हैं, जो गाड़ी मालिक को फाइनेंशियल सिक्योरिटी कवर देते हैं. मोटर इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य होता है. यानी, इसे हर गाड़ी मालिक को लेना जरूरी होता है. इसके लिए ओन डैमेज और कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी का भी ऑप्शन रहता है.
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के हेड (मोटर इंश्योरेंस रिन्यूल्स) अश्विनी दुबे का कहना है, मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी एक सेफ्टी कवर है, जो सड़क पर किसी भी दुर्भाग्य के मामले में आपकी और आपके वाहन की सुरक्षा देता है. जरूरत के हिसाब से सही इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने से पहले ऑनलाइन पॉलिसी की तुलना करने के साथ-साथ जरूरी राइडर्स को भी शामिल कर लें.
कितने तरह के मोटर इंश्योरेंस कवरेज
थर्ड पार्टी मोटर बीमा पॉलिसी
अश्विनी दुबे का कहना है, यह मोटर बीमा पॉलिसी कानूनन अनिवार्य है. इसे आमतौर पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के रूप में जाना जाता है. इसे ओनर के फेवर में तैयार किया गया है, यह तीसरे पक्ष की गाड़ी, पर्सनल सामान के नुकसान, आपकी कार से हुई शारीरिक क्षति की वजह से होने वाली कानूनी देनदारियों से बचाता है. इस पॉलिसी के बिना ड्राइविंग करना गैरकानूनी है. इसमें पेनल्टी का प्रावधान है. यह एक बेसिक इंश्योरेंस पॉलिसी है, इसलिए, इसका प्रीमियम काफी कम होता है. जैसे, 1000 cc से कम इंजन वाली कार के लिए कई पॉलिसियां 2094 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध और बाद में इंजन के साइज के आधार पर प्रीमियम बढ़ जाता है.
TRENDING NOW
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
Realty Stock ने कराई इन्वेस्टर्स की मौज! 2 टुकड़ों में बंट जाएगा कंपनी का शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है स्टॉक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ओन डैमेज ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस पॉलिसी
दुबे के मुताबिक, ओन डैमेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी काफी फायदेमंद है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपको आग, चोरी, बाढ़, भूकंप जैसे हादसों के चलते आपकी गाड़ी को हुए नुकसान से प्रोटेक्ट करती है. इसके अलावा, यह फाइनेंशियल दबाव को कम करता है क्योंकि इसमें हादसे में क्षतिग्रस्त कार के पुर्जों की मरम्मत या बदलने की लागत शामिल होती है.
इस पॉलिसी की एक और अनुकूल खासियत यह है कि यह इंश्योर्ड गाड़ी को दंगा, आतंकी हमलों जैसे हादसों के चलते हुए नुकसान से प्रोटेक्ट करता है. हालांकि, इस सुविधा के लिए कुछ ज्यादा प्रीमियम देना होता है. इसे केवल थर्ड-पार्टी मोटर इंश्योरेंस के साथ खरीदा जा सकता है. इसे कार मालिक स्टैंडअलोन पॉलिसी के तौर पर नहीं ले सकता है. अगर ग्राहक के पास पहले से ही एक मौजूदा थर्ड पार्टी पॉलिसी है, तो उसे एक स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी खरीदनी होगी. स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी खरीदते समय एक वैलिड थर्ड पार्टी पॉलिसी का होना अनिवार्य है.
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी
एक्सपर्ट का कहना है, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी एंड-टू-एंड कवरेज देती है. क्योंकि यह थर्ड पार्टी की देनदारियों और आपके स्वयं के नुकसान दोनों को कवर करती है. इसके अलावा, पॉलिसीधारक पॉलिसी में उपयुक्त राइडर्स जोड़कर इसे ज्यादा बेहतर बना सकता है. इनमें से कुछ जीरो डेप्रिसिएशन हैं. इससे काफी बचत होती है. इसके अलावा, एक इंजन प्रोटेक्टर कवर, कंज्यूमेबल्स कवर, और पैसेंजर लायबिलिटी जैसे एड-ऑन कवर है, जो आपको और मोटरकार में अन्य सभी पैसेंजर्स की सेफ्टी देते हैं.
12:50 PM IST