डिजिटाइजेशन से मोटर इंश्योरेंस क्लेम हुआ आसान, AI से मिल रही बड़ी मदद
Online Motor Insurance Claim: एक्सपर्ट का मानना है कि ऑनलाइन मोटर इंश्योरेंस क्लेम प्रॉसेस तेज, पेपरलेस, ऑनलाइन वेरिफिकेशन और कैशलेस सेटलमेंट की सुविधा उपलब्ध कराता है.
![डिजिटाइजेशन से मोटर इंश्योरेंस क्लेम हुआ आसान, AI से मिल रही बड़ी मदद](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/06/19/182797-motor-insurance.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Online Motor Insurance Claim
Online Motor Insurance Claim: टेक्नोलॉजी के जरिए मोटर इंश्योरेंस इंडस्ट्री क्लेम प्रॉसेस लगातार आसान हो रहा है. डिजिटाइजेशन से पॉलिसीहोल्डर्स के लिए ट्रांसपरेंसी बढ़ी है. ऑनलाइन मोटर इंश्योरेंस क्लेम को जल्द से जल्द पूरा करने में अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) भी मदद कर रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि ऑनलाइन मोटर इंश्योरेंस क्लेम प्रॉसेस तेज, पेपरलेस, ऑनलाइन वेरिफिकेशन और कैशलेस सेटलमेंट की सुविधा उपलब्ध कराता है. जैसे-जैसे डिजिटल इकोसिस्टम डेवलप हो रहा है, इसमें आगे और इनोवेशन हो सकता है.
पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के हेड (मोटर इंश्योरेंस) नितिन कुमार का कहना है, डिजिटल टेक्नॉलॉजी के आने से क्लेम फाइल करने का प्रॉसेस अब सरल और आसान हो गया है. इससे बीमाकर्ताओं और उपभोक्ताओं दोनों को समान रूप से लाभ हुआ है. पॉलिसीधारक अब मोबाइल ऐप या वेबसाइटों के जरिए मोटर इंश्योरेंस क्लेम के बारे में बीमा कंपनी को तुरंत जानकारी दे सकते हैं. इस प्रॉसेस में आमतौर पर एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है. इसमें घटना की डीटेल देने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त गाड़ी की तस्वीरें जैसे सहायक दस्तावेज अपलोड करना शामिल है. इससे क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस तेज होता है और वेटिंग टाइम कम हो जाता है.
AI से मिल रही मदद
उनका कहना है, क्लेम की सूचना तुरंत मिलने से बीमा कंपनी तत्काल असेसमेंट शुरू कर सकती है. AI के जरिए गाड़ी को कितना नुकसान हुआ है, इसकी वैल्युएशन जल्दी होता है. साथ ही क्लेम अमाउंट का भी कैलकुलेशन हो सकता है. यह पूरा प्रॉसेस ऑनलाइन है, इससे समय की काफी बचत होती है. वहीं, इससे गाड़ी के फिजिकल वेरिफिकेशन की झंझट खत्म हो जाती है. एक बार क्लेम स्वीकार हो जाने पर, सेटलमेंट राशि इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (EFT) के जरिए पॉलिसीधारक के रजिस्टर्ड बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर कर दी जाती है.
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
कई बीमा कंपनियों ने कैशलेस क्लेम सैटलमेंट की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिए अथराइज्ड गैरेज के नेटवर्क बनाए हैं. पॉलिसीधारक इन गैरेज में बिना प्री-पेमेंट वाहन की मरम्मत करा सकते हैं, क्योंकि बीमा कंपनी सीधे खर्चों का सेटलमेंट करती है.
03:25 PM IST