साठ के बाद ठाठ करने हैं तो जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी आपको रिटायरमेंट प्लानिंग कर लेनी चाहिए. लेकिन रिटायरमेंट प्लानिंग करने के दौरान अगर आपने कुछ गलतियां कीं तो आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग करते समय आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. लेकिन कम ही लोग उन गलतियों से वाकिफ होते हैं? आखिर क्‍या ऐसा किया जाए, जिनसे इनसे बचा जा सकता है? 'जी बिजनेस' के अपने खास कार्यक्रम 'मनी गुरु' में सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूजा भिंडे ने सही रिटायरमेंट प्‍लानिंग के बारे में बताया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

रिटायरमेंट प्लानिंग : किन गलतियों से बचें?

  1. देर से प्लानिंग करना 
  2. महंगाई पर ध्यान न देना
  3. PF निकाल लेना 
  4. हेल्थ इंश्योरेंस न लेना 
  5. इमरजेंसी की तैयारी न करना 
  6. जरूरी इंश्योरेंस न लेना 
  7. गलत असेट अलोकेशन

गलती नंबर-1 > रिटायरमेंट प्लानिंग में देरी

  1. -रिटायरमेंट प्लानिंग में देरी करना सही नहीं 
  2. -कम उम्र में प्लानिंग से होता है ज्यादा फायदा
  3. -25-35 की उम्र रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए सही 
  4. -जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, उतना ही अच्छा 
  5. -जल्दी शुरुआत करने से कम होगा वित्तीय भार 
  6. -जल्दी शुरुआत से ज्यादा रकम कर पाएंगे जमा 
  7. -छोटी, मध्यम और लंबी अवधि के लिए प्लान करें

गलती नंबर-2 

> रिटायरमेंट प्लानिंग ठीक से ना करना

  1. -सिर्फ रिटायरमेंट प्लानिंग काफी नहीं होती है 
  2. -प्लानिंग को ठीक ढंग से करना जरूरी है 
  3. -तय करें रिटायरमेंट के वक्त कितना पैसा चाहिए
  4. -रिटायरमेंट के लिए सही राशि का लक्ष्य बनाएं
  5. -निवेश को हर साल 10% बढ़ाने की सोचें

गलती नंबर-3 > महंगाई का ध्यान नहीं रखना

  1. -प्लानिंग करते वक्त रखें महंगाई का ध्यान
  2. -महंगाई का ध्यान रख लक्ष्य तय करने जरूरी
  3. -30 साल में अगर 1 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखते हैं 
  4. -30 साल बाद 1 करोड़ रुपए 15 लाख रुपए के बराबर हैं
  5. -ऐसे में 8 करोड़ रुपए का प्लान करना होगा सही 

गलती नंबर-4 > गलत असेट अलोकेशन

  1. -गलत असेट अलोकेशन का चुनाव अच्छा नहीं 
  2. -पोर्टफोलियो में डेट फंड्स की भरमार रखते हैं
  3. -रिटायरमेंट के लिए इक्विटी में निवेश जरूरी 
  4. -याद रखें ये निवेश 20 से 30 साल के लिए है
  5. -FD जैसे विकल्प को रिटायरमेंट के लिए ना चुनें
  6. -कम जोखिम-कम रिटर्न की रणनीति न अपनाएं 
  7. -शेयर्स, म्यूचुअल फंड से मिलेगा अच्छा रिटर्न 

गलती नंबर-5 > पोर्टफोलियो रिव्यू न करना

  1. -रिटायरमेंट के लिए निवेश शुरू कर दिया 
  2. -पोर्टफोलियो को रिव्यू भी करना जरूरी 
  3. -रिटायरमेंट के लिए लंबी अवधि का निवेश
  4. -इसे हर 3 साल में रिव्यू करना जरूरी है 
  5. -पोर्टफोलियो में जरूरी बदलाव भी करें

गलती नंबर-6 > गलत इंश्योरेंस ले लेना 

  1. -कुछ लोग इंश्योरेंस लेने में देरी करते हैं
  2. -कुछ गलत इंश्योरेंस का चुनाव करते हैं 
  3. -कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस के भरोसे रहते हैं 
  4. -इंश्योरेंस लेने में जितनी देरी, खर्च उतना ज्यादा 
  5. -कम उम्र में ही हेल्थ इंश्योरेंस लेना फायदेमंद
  6. -कम उम्र में कम प्रीमियम देना होगा
  7. -जल्दी लेने से वेटिंग पीरियड कवर हो जाएगा
  8. -कम उम्र में टर्म इंश्योरेंस लेना जरूरी है

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए कहां करें निवेश?

  1. म्यूचुअल फंड में निवेश
  2. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
  3. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
  4. ULIP
  5. PF

कैसा हो पोर्टफोलियो?

  1. पोर्टफोलियो में विविधता बनाए रखें
  2. फंड का सही मिश्रण होना जरूरी  
  3. मल्टी, मिड और स्मॉल कैप फंड हों
  4. डेट और इक्विटी में संतुलन रखें 

इमरजेंसी की तैयारी 

  1. सैलरी का कुछ हिस्सा इमरजेंसी फंड के लिए रखें 
  2. 6-12 महीने की सैलरी से इमरजेंसी फंड बनाएं
  3. ये इमरजेंसी फंड बुरे वक्त में काम आएगा 
  4. अचानक ज़रूरत पड़ने पर लोन नहीं लेना पड़ेगा