Money Guru: तेजी के बाजार में कैसे मिलेगा मुनाफे का मोमेंटम? एक्सपर्ट से जानें मोमेंटम निवेश के फायदे
Money Guru: क्या आपको पता है कि क्या होता है मोंमेटम इन्वेस्टिंग क्या होता है? आइए जानते हैं कि कैसे आप मोमेंटम स्टैटजी को पहचान सकते हैं और कैसे इसे अपनाया जा सकता है?
Money Guru: क्या आपको पता है कि फैक्टर इन्वेस्टिंग क्या होता है? इसमें आप अलग-अलग निवेश स्टाइल के साथ अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं. इसके साथ ही मोमेंटम स्ट्रैटजी जानना भी बहुत जरूरी है. हम आपको बताएंगे कि कैसे निवेशकों के लिए ये स्ट्रैटजी सही बैठती है. इसमें आपको पता चलेगी कि कैसे आप मोमेंटम स्टैटजी को पहचान सकते हैं और कैसे इसे अपनाया जा सकता है. ये सारी चीजें सुनने में बड़ी मुश्किल लग सकती हैं, लेकिन इसे आसान भाषा में समझाएंगे फिनफिक्स की फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी और मॉर्निंगस्टार के डायरेक्टर मैनेज्ड पोर्टफोलियो धवल कपाड़िया.
क्या है फैक्टर इन्वेस्टिंग?#FactorInvesting के क्या हैं फंडे?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
क्या होती है निवेश की मोमेंटम स्ट्रैटेजी?#MoneyGuru में आज देखिए
'मुनाफे का मोमेंटम' @rainaswati |@dhavalkMstar | @PrableenBajpai https://t.co/KxzfZkGTxX
क्या होती है फैक्टर इन्वेस्टिंग (Factor Investing)?
- एक्टिव और पैसिव दोनों तरह की निवेश स्ट्रैटेजी
- फंड का खास विशेषताओं वाले स्टॉक में निवेश
- ऐसी विशेषताएं जो बेहतर रिटर्न दिलाने में कारगर हो
- कई फैक्टर पर फंड मैनेजर बनाते हैं स्ट्रैटेजी
- फैक्टर का चुनाव स्मार्ट बीटा या एल्फा स्ट्रैटेजी पर आधारित
- फंड मैनेजर दो या दो से ज्यादा फैक्टर भी चुन सकते हैं
- फैक्टर के कॉम्बिनेशन से मल्टी फैक्टर निवेश स्ट्रैटेजी बनती है
- जैसे-क्वालिटी लो वोलैटिलिटी, एल्फा क्वालिटी लो वोलैटिलिटी
क्या है स्मार्ट बीटा (Smart Beta)
- स्मार्ट बीटा फंड फैक्टर स्टाइल पर आधारित
- एक्टिव, पैसिव और बीटा फंड तीनों का जायका शामिल
- फंड मैनेजर इंडेक्स आधारित रणनीति को फॉलो करता है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितने तरह के फैक्टर?
- वैल्यू
- ग्रोथ
- क्वालिटी
- मोमेंटम
- वौलेटिलिटी
मोमेंटम इन्वेस्टिंग (Momentum Investing)
- स्टॉक में तेजी पर खरीदारी का तरीका
- तेजी का ग्राफ ऊपर जाने पर बेचने की सलाह
- कई निवेशकों के लिए मोमेंटम तकनीक बहुत कारगर
- ऐसे स्टॉक जिनका 3-12 महीने में शानदार रिटर्न रहा
- कमजोर रिटर्न वाले स्टॉक से निकलने की सलाह
किनके लिए मोमंटम इन्वेस्टिंग?
- नए निवेशक मोमेंटम इन्वेस्टिंग से बचें
- जानकारी के अभाव में नुकसान संभव
- मोमेंटम इन्वेस्टिंग अनुभवि निवेशकों के लिए
- बाजार में एंट्री-एग्जिट सही समय पर जरूरी
तेजी के बाजार में मोमेंटम स्ट्रैटेजी
- चढ़ते बाजार में मोमेंटम स्ट्रैटेजी का फायदा
- निवेशकों का नजरिया छोटा,फोकस हाई रिटर्न पर
- स्टॉक के फंडामेंटल ज्यादा मायने नहीं रखते
- जिस सेक्टर में तेजी,उस स्टॉक में निवेश से फायदा
Nifty 200 Momentum 30 Index
- निफ्टी मिडकैप 200 की चुनिंदा 30 कंपनियों का इंडेक्स
- इंडेक्स में स्टॉक सिलेक्शन मोमेंटम स्कोर पर आधारित
- अदानी एंटरप्राइज,टाइटन,ITC,NTPC,M&M शामिल
- इंडेक्स अगस्त 25, 2020 को लॉन्च हुआ था
Nifty 150 Momentum 50 Index
- निफ्टी मिडकैप 150 की चुनिंदा 50 कंपनियों का इंडेक्स
- इंडेक्स में स्टॉक सिलेक्शन मोमेंटम स्कोर पर आधारित
- भारत एयरोनॉटिक्स,पेज इंडस्ट्रीज,गुजरात फ्लोरोकेमिकल शामिल
- इंडेक्स अगस्त 16, 2022 को लॉन्च हुआ था
मोमेंटम इन्वेस्टिंग के फायदे
- पैसिव निवेश की श्रेणी में आते हैं
- निवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता है
- सही स्ट्रैटेजी से कम समय में मुनाफा
- सूचकांक से बेहतर प्रदर्शन की संभावना
मोमेंटम इन्वेस्टिंग में जोखिम
- हर 6 महीने में होती है रीबैलेंसिंग
- रीबैलेंसिंग हर 2-3 महीने में होना बेहतर
- बाकी पैसिव स्ट्रैटेजी के मुकाबले ज्यादा लागत
- मोमेंटम फंड में ज्यादा जोखिम
- फंड के बहुत पुराने ट्रैक रिकॉर्ड मौजूद नहीं
कितने मोमेंटम फंड?
- ICICI Pru. Nifty 200 Momentum 30
- IDFC Nifty200 Momentum 30
- MOSL NIfty 200 Momentum 30
- Tata Nifty Midcap 150 Momentum 50
- UTI Nifty200 Momentum 30
मोमेंटम vs वैल्यू इन्वेस्टिंग
वैल्यू इन्वेस्टिंग
- वो कंपनियां जिनका शेयर भाव,असली क्षमता से कम
- ऐसे स्टॉक जो इन्ट्रिंसिक वैल्यू से कम पर ट्रेड करते हैं
- वैल्यू इन्वेस्टिंग के मुताबिक हर कंपनी की वैल्यू होती है
- कंपनी की वैल्यू फंडामेंटल एनालिसिस से निकलती है
- फंडामेंटल एनालिसिस को इन्ट्रिंसिक वैल्यू भी कहते हैं
- फंडामेंटल एनालिसिस के आधार पर निवेश स्ट्रैटजी
- इन्ट्रिंसिक वैल्यू, कंपनी के पिछले प्रदर्शन पर आधारित
- आर्थिक स्थिरता,फ्यूचर ग्रोथ पर इन्ट्रिंसिक वैल्यू आधारित
- अंडर वैल्यू स्टॉक लंबी अवधि के निवेश की स्ट्रैटजी है
- वैल्यू स्टॉक में डिविडेंड और स्थिरता भी
वैल्यू या मोमेंटम-क्या चुनें?
- पोर्टफोलियो में दोनों निवेश स्टाइल जरूरी
- वैल्यू और मोमंटम,दोनों के अपने निवेश साइकल
- कई स्मार्ट बीटा फंड वैल्यू,ग्रोथ स्टाइल पर आधारित
- मोमेंटम फैक्टर पैसिल स्ट्रैटेजी पर आधारित है
- वैल्यू स्ट्रैटेजी एक्टिव इन्वेस्टिंग पर बेस्ड है
08:23 PM IST