Diwali Bonus: अकाउंट में आ गया दिवाली बोनस, तगड़े रिटर्न के लिए करें समझदारी से निवेश
Diwali Bonus: दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को बोनस मिलता है. इसके साथ ही उन्हें कई बार इंसेंटिव भी मिलता है. अगर इन्हें बेहतर तरीके से निवेश किया जाए तो आपको बेहतर रिटर्न मिलता है.
Diwali Bonus: दिवाली को रौशनी का त्योहार माना जाता है. इस त्योहार पर जगमग दिए और रंग-बिरंगी रौशनी हर तरफ देखने को मिलती है. लेकिन अगर दिवाली पर रौशनी के साथ ही कोई और चीज सबके चेहरे पर खुशी लाती है, वो है बोनस. चाहें जितना भी बोनस मिले यह आपको खुशी ही देता है. लेकिन ऐसे में इस बोनस का सही इस्तेमाल आपको फ्यूचर में भी बेनिफिट्स करा सकता है. इसके लिए आपको Amitkukreja.com के फाउंडर अमित कुकरेजा और हम फौजी इनिशिएटिव के सीईओ संजीव गोविला देंगे आपको कुछ बेहतरीन टिप्स.
दिवाली पर मिला है बोनस का तोहफा
कर्मचारियों को कंपनी दिवाली पर बोनस का तोहफा मिलता है. बोनस के अलावा कई लोगों को इंसेंटिव भी मिलता है. वहीं कई कारोबार का मुनाफा भी बढ़ता है. इसका मतलब है कि अक्सर दिवाली पर आपके हाथ में बड़ी रकम आती है. ऐसे में इन बोनस और इंसेंटिव के रूप में मिली रकम का सही इस्तेमाल जरूरी है.
#Diwali आई बोनस लाई
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2022
कैसे होगी मुनाफे की कमाई?
बोनस का सही फायदा कैसे उठाएं?
निवेश करें या कर्ज चुकाएं?#MoneyGuru में आज देखिए
बोनस बनाएगा मालामाल@rainaswati | @aakukreja | @SanjeevGovila | #DiwaliOnZee https://t.co/6ynQ8kcHa0
इस दिवाली करें बोनस के निवेश की खास तैयारी
- फिजूलखर्ची से बचें
- फाइनेंशियल उपहार दें
- लंबी अवधि की निवेश प्लानिंग करें
- दिवाली पर मिले बोनस को सही जगह लगाएं
दिवाली बोनस-कहां खर्च करें?
- कर्ज को घटाएं
- इमरजेंसी फंड बनाएं
- टैक्स सेविंग निवेश
- फाइनेंशियल लक्ष्य का निवेश
- समझदारी से खरीदारी
फिजूलखर्ची से बचें
- ऑफर के लालच में न आएं
- कर्ज लेकर खरीदारी न करें
- बचत-खर्च का बजट बनाएं
- क्रेडिट कार्ड का सीमित इस्तेमाल करें
बोनस निवेश के विकल्प
- बैंक FD
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
- म्यूचुअल फंड में SIP
- लोन का प्री-पेमेंट
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बोनस से लोन प्री-पेमेंट
- प्री-पेमेंट की राशि लोन प्रिंसिपल से घटती है
- ब्याज पर काफी हद तक बचत कर सकते हैं
- लोन प्री-पेमेंट से लोन जल्द खत्म करने में आसानी
- कर्ज से जल्द छुटकारा में सहायक
बोनस से SIP के फायदे
- म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक निवेश का तरीका
- `500 से भी कर सकते हैं फंड में निवेश
- हर महीने निवेश करने का विकल्प
- रेगुलर निवेश से कम्पाउंडिंग का फायदा
- लंबे समय में वेल्थ क्रिएशन का तरीका
- अलग-अलग लक्ष्यों के लिए प्लानिंग का विकल्प
बोनस का इस्तेमाल SIP में करें या EMI बढ़ाएं?
- होम लोन पर कई टैक्स छूट का फायदे
- प्री-पेमेंट से पहले टैक्स देनदारी भी समझें
- होम लोन प्रिसिंपल पर 80C की छूट
- होम लोन ब्याज पर `2 लाख तक की छूट
- म्यूचुअल फंड में औसत 12-15% का रिटर्न
- बैंकों की होम लोन पर दर 7.5% के आसपास
- ब्याज दरें बढ़ने से,होम लोन रेट भी बढ़ेंगे
- ऊंची दर पर लोन लिया,तो प्री-पेमेंट करते रहें
- एकमुश्त रकम आने पर,EMI का हिस्सा चुका सकते हैं
- फाइनेंशियल लक्ष्यों के लिए SIP करना भी जरूरी
- सारी रकम लोन प्री-पेमेंट करने की बजाए,कुछ से SIP करें
बोनस कहां निवेश करें?
- Canara Robeco Bluechip Eq. Fund
- HDFC Index S&P BSE Sensex Fund
- Parag Parikh Flexicap Fund
- PGIM Flexicap Fund
- Axis Midcap Fund
- Edelweiss BAF
- UTI Treasury Advantage Fund
08:00 PM IST