एलआईसी लाया LIC’s Amritbaal, आपके बच्चे को इंश्योरेंस के साथ मिलेगा गारंटीड रिटर्न
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया इंश्योरेंस प्लान (Insurance Plan) पेश किया है. इस प्लान का नाम है एलआईसी का अमृतबाल (LIC’s Amritbaal). इस प्लान को ‘Plan 874’ नाम भी दिया गया है, जिसे खास तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया इंश्योरेंस प्लान (Insurance Plan) पेश किया है. इस प्लान का नाम है एलआईसी का अमृतबाल (LIC’s Amritbaal). इस प्लान को ‘Plan 874’ नाम भी दिया गया है, जिसे खास तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है. यानी यह एक तरह से चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (Child Insurance Policy) है. लोग इस पॉलिसी को आज यानी 17 फरवरी 2024 से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के फायदों के बारे में.
इस सेविंग और लाइफ इंश्योरेंस प्लान से बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए पर्याप्त फंड जमा किया जा सकता है. साथ ही यह बच्चों की अन्य जरूरतों को भी पूरा कर सकता है. इस प्लान में हर 1000 रुपये की बीमा राशि पर 80 रुपये के अनुपात के हिसाब से गारंटी के साथ रिटर्न मिलेगा. 80 रुपये का ये रिटर्न बीमा पॉलिसी के सम इंश्योर्ड में जुड़ता जाएगा. उदाहरण के लिए अगर आपने अपने बच्चे के नाम पर 1 लाख रुपए का बीमा लिया है, तो ऐसे में एलआईसी बीमा राशि में 8000 रुपए जोड़ देगी. ये गारंटीड रिटर्न हर साल पॉलिसी ईयर के आखिर में जोड़ा जाएगा. आपने जितनी अवधि के लिए पॉलिसी ली है, तब तक यह आपकी पॉलिसी में जुड़ता जाएगा.
भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक नई योजना पेश की है: एलआईसी का अमृतबाल#LIC #AMRITBAAL pic.twitter.com/A7GBJduwFW
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) February 16, 2024
30 दिन से 13 साल तक के बच्चे योग्य
इस पॉलिसी को आप 30 दिन के बच्चे से लेकर 13 साल तक के बच्चे के लिए ले सकते हैं. इसकी मैच्योरिटी कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल की उम्र में होगी. इस पॉलिसी के लिए छोटी अवधि में 5, 6 या 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म उपलब्ध है. वहीं अधिकतम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल का है. आप सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इसके तहत आपको कम से कम 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस लेना होगा. मैच्योरिटी सेटलमेंट को आप चाहे तो मनी बैक प्लान की तरह 5, 10 या फिर 15वें साल में ले सकते हैं.
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस पॉलिसी में पैसे लगाने वालों को मेच्योरिटी पर सम-एश्योर्ड और गारंटीड फायदा मिलेगा. पॉलिसी खरीदने वालों के लिए 'सम एश्योर्ड ऑन डेथ' विकल्प भी उपलब्ध है. साथ ही, अगर आप थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम देते हैं तो खर्च के बदले प्रीमियम वापसी का राइडर ले सकते हैं.
12:47 PM IST