LIC New Scheme: अगले महीने आ रहा है नया प्लान; रिटर्न की गारंटी और जीवनभर आते रहेंगे अकाउंट में पैसे
एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट में ग्रोथ हासिल करने के उद्देश्य से आने वाले महीनों में तीन से चार नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है.
LIC या लाइफ इंश्योरंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया या फिर जीवन बीमा निगम देश में बीमा का सबसे बड़ा नाम है. जहां बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों की पहुंच नहीं है, वहां भी LIC का नाम जाना जाता है. लेकिन दशकों से देश में बीमा सुविधाएं दे रही ये सार्वजनिक कंपनी अब नई दिशाओं में आगे बढ़ना चाहती है और कुछ इनोवेटिव शुरू करना चाहती है. एलआईसी अपना फिनटेक शुरू करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है और इसके साथ ही ग्राहकों को जल्द ही एलआईसी की ओर से कुछ अलग निवेश योजनाएं भी देखने को मिल सकती हैं.
आ रहे हैं नए प्रॉडक्ट्स
एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने 'भाषा' को एक इंटरव्यू में बताया कि आने वाले महीनों में बीमा कंपनी कई नए उत्पाद पेश करने की तैयारी कर रही है. एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट में ग्रोथ हासिल करने के उद्देश्य से आने वाले महीनों में तीन से चार नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि एलआईसी दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नई सेवा पेश करने जा रही है. उम्मीद है बाजार में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.
क्या होगा नए प्लान में खास
मोहंती ने कहा कि अगले महीने जो नया प्लान आ रहा है, उसपर ग्राहक को गारंटीड रिटर्न मिलेगा और इसके मैच्योर होने के बाद बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा. उन्होंने कहा कि नई सेवा बाजार में हलचल लाएगी क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि वह कितना भुगतान कर रहा है और 20-25 वर्षों के बाद उसे कितना रिटर्न मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोन सुविधा और समय से पहले निकासी यानी प्रीमैच्योर विदड्रॉल भी इस नए प्लान का एक फीचर होगा.
अपना फिनटेक लाएगी कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोहंती ने बताया कि LIC अपने डिजिटल बदलाव के तहत एक वित्तीय प्रौद्योगिकी इकाई स्थापित करने की संभावना तलाश रही है. एलआईसी ने संपूर्ण डिजिटल बदलाव परियोजना डीआईवीई (डिजिटल इनोवेशन एंड वैल्यू एन्हांसमेंट) शुरू की है. परियोजना को चलाने के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मकसद परियोजना डीआईवीई के जरिए अपने सभी हितधारकों, ग्राहकों, मध्यस्थों, विपणन संबंधी लोगों और हर किसी के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल पहल स्थापित करना है.’’
एक क्लिक पर मिलेंगी LIC की सुविधाएं
उन्होंने कहा कि एलआईसी को ज्यादातर नए ग्राहक अपने एजेंट के जरिए मिलते हैं. इसके बाद अन्य क्षेत्रों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. दावा निपटान, ऋण और अन्य सेवाएं जैसी सेवाएं एक बटन के ‘क्लिक’ पर उपलब्ध कराई जाएंगी. मोहंती ने कहा, ‘‘ ग्राहकों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. वह घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए हमारी जरूरी सेवाओं तक पहुंच बना सकते हैं... हम वित्तीय प्रौद्योगिकी पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और व्यवसाय के विस्तार में इसकी क्षमता का इस्तेमाल करेंगे.’’ एलआईसी ने उत्पाद वितरण के लिए चालू वर्ष में अब तक तीन वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों को कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में जोड़ा है.
(भाषा से इनपुट)
12:05 PM IST