LIC की इस स्कीम में महिलाओं को मिलेगी मोटी रकम, छोटी बचत से होगा लाखों का मुनाफा
LIC Aadhaar Shila Policy को खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है. इसमें अपनी छोटी बचत को निवेश करके महिलाएं कुछ सालों में बड़ा फंड जोड़ सकती हैं. जानिए इस प्लान से जुड़ी जरूरी जानकारी.
LIC की स्कीम्स में निवेश करने पर लोगों को गांरटीड रिटर्न मिलता है. LIC में बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ता है. इसी वजह से ज्यादातर लोग LIC की स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. इसी कड़ी में LIC की एक और बेहद शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खासतौर पर महिलाओं के लिए चलाई जा रही है. इस स्कीम का नाम है एलआईसी आधार शिला स्कीम (LIC Aadhaar Shila Plan). इस स्कीम में निवेश करके आपको लंबे वक्त में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
क्या है LIC आधार शिला स्कीम
LIC आधार शिला स्कीम एक नॉन-लिंक्ड, व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है. इस स्कीम को खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पर निवेशक को एक निश्चित राशि मिलती है. वहीं अगर पॉलिसी पूरी होने से पहले पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है. इस स्कीम के अंतर्गत केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति (healthy lives without undergoing any medical examination) ही निवेश कर सकते हैं.
कितनी राशि तक का बीमा प्लान
आधारशिला पॉलिसी के अन्तर्गत LIC आधारशिला प्लान के तहत बेसिक सम एश्योर्ड मिनिमम 75,000 रुपए और मैक्सिमम 3,00,000 रुपए है. मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल है यानी मैच्योरिटी के वक्त पॉलिसीहोल्डर की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. मैच्योर होने पर पॉलिसीहोल्डर को एकमुश्त राशि मिल जाती है. अगर आप इस प्लान को खरीदती हैं तो आपको इसमें प्रीमियम के भुगतान के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का विकल्प दिया जाता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कौन कर सकता है निवेश
ये पॉलिसी उन महिलाओं के लिए तैयार की गई है, जिनके पास यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड (Aadhaar Card) है. इसमें निवेश करने के लिए महिला की उम्र 8 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा स्कीम के अंतर्गत केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति (healthy lives without undergoing any medical examination) ही निवेश कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:18 PM IST