LIC Jeevan Umang Policy : 90 दिन के बच्चे से लेकर 55 साल तक के लोगों को मिलेगा फायदा, 100 साल तक का कवरेज, जानें और क्या है खास
90 दिन से लेकर 55 साल तक के उम्र के लोग इस पॉलिसी को खरीदने के लिए एलिजिबल हैं.
इस वजह से लोगों के बीच चर्चा में है LIC Jeevan Umang Policy
इस वजह से लोगों के बीच चर्चा में है LIC Jeevan Umang Policy
मौजूदा दौर में अधितकर लोग सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी कराना बेहतर समझते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर नए-नए पॉलिसी की घोषणाएं भी करता रहता है. भविष्य की सुरक्षा की लिहाज से पॉलिसी करना बेहज जरूरी भी माना जाता रहा है. ऐसे में आज हम आपको जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके और आपके परिवार के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
जीवन उमंग पॉलिसी कई मामलों में दूसरी योजनाओं से अलग है. 90 दिन से लेकर 55 साल तक के उम्र के लोग इस पॉलिसी को खरीदने के लिए एलिजिबल हैं. इस पॉलिसी के तहत आपको 100 साल तक रिर्टन मिलते रहेंगे. यह एक एंडोमेंट के साथ-साथ एक आजीवन बीमा योजना है. इस प्लान को लेने के बाद एक तरफ जहां मैच्योरिटी पूरा होने के बाद फिक्स्ड इनकम हर महीने आपके खाते में आएंगे. वहीं दूसरी ओर पॉलिसीधारक के मृत्यु के पश्चात उसके घरवालों व नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी.
इस वजह से लोगों के बीच चर्चा में है LIC Jeevan Umang Policy
जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) पॉलिसीधरक को 100 साल तक रिस्क फ्री इनकम का कवर प्रदान करती है. इसके साथ ही 100 साल से पहले पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि नॉमिनी को वापस दे दी जाती है. 15, 20, 25 या 30 साल के लिए इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है. समय पूरा होने के साथ ही हर महीने एक निर्धारित इनकम पॉलिसीधारक के अकाउंट में दिए जाएंगे.
पॉलिसीधारक को लेना होगा कम से कम दो लाख रुपये का बीमा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस पॉलिसी के तहत निवेशक की दुर्घटना में मौत हो जाने या विकलांग होने पर टर्म राइडर लाभ मिलेगा. बाजार जोखिम से इस पॉलिसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इस पॉलिसी पर एलआईसी के मुनाफे और घाटे का प्रभाव जरूर पड़ता है. 80 सी के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है. अगर कोई जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) का कोई प्लान लेना चाहता है तो उसे कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना होगा.
09:42 PM IST