LIC Credit Card से जमा करें प्रीमियम, मिलेगा डबल बेनिफिट, 1 करोड़ तक का इंश्योरेंस अलग से
LIC Credit Card: एलआईसी एक्सिस बैंक मिलकर तीन क्रेडिट कार्ड पेशकश करती है. इस कार्ड की कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं है. ये लाइफ टाइम फ्री कार्ड होते हैं. इसकी मदद से प्रीमियम जमा करने पर आपको डबल बेनिफिट मिलता है.
LIC Credit Card: अपने देश में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation) हर घर का सदस्य है. ऐसा कोई परिवार नहीं होगा, जहां के सदस्यों ने अपने लिए LIC की पॉलिसी नहीं खरीदी हो. एलआईसी की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में LIC का मार्केट शेयर 67.72 फीसदी था और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों का मार्केट शेयर केवल 32.28 फीसदी था. वित्त वर्ष 2022 के अंत में इंश्योरेंस मार्केट में LIC का शेयर 63.25 फीसदी और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों का मार्केट शेयर 36.75 फीसदी था. अगर आपने भी एलआईसी की पॉलिसी खरीदी है तो प्रीमियम जमा करने के लिए LIC Credit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से प्रीमियम जमा करने पर आपको डबल बेनिफिट मिलेगा.
लाइफ टाइम फ्री होते हैं ये क्रेडिट कार्ड
एलआईसी कार्ड्स सर्विसेज लिमिटेड (LIC Cards Services Limited) लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की 100 फीसदी सब्सिडियरी है. Axis Bank और IDBI बैंक के साथ मिलकर LIC को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड जारी करती है. इन कार्ड्स के कई फायदे हैं. ये क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री होते हैं. कार्ड जारी करने पर आपको कंप्लीमेंट्री प्वाइंट्स मिलते हैं. इसके अलावा प्रीमियम जमा करने पर डबल बेनिफिट रिवॉर्ड प्वाइंट्स के रूप में मिलते हैं.
LIC Signature Credit Card
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
LIC और Axis Bank मिलकर तीन तरह के क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं. इनके नाम-LIC SIGNATURE CREDIT CARD, LIC PLATINUM CREDIT CARD और LIC TITANIUM CREDIT CARD हैं. सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड से प्रीमियम जमा करने पर 100 रुपए पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. अन्य तरह के खर्च पर भी 100 रुपए पर 1 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बराबर कंप्लीमेंट्री लॉस्ट क्रेडिट कार्ड लाएबिलिटी इंश्योरेंस मिलता है. 5 लाख का पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर और 1 करोड़ का एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है. इस कार्ड पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज माफ हो जाता है. ट्रांजैक्शन 400 रुपए से 4000 रुपए के बीच होना चाहिए. सलेक्टेड एयरपोर्ट्स पर लाउंज फेसिलिटी मिलती है.
LIC Platinum Credit Card
LIC Platinum Credit Card पर भी सेम सुविधा है. 100 रुपए का प्रीमियम जमा करने पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. कंप्लीमेंट्री लॉस्ट क्रेडिट कार्ड लाएबिलिटी इंश्योरेंस मिलता है. इसकी लिमिट क्रेडिट कार्ड लिमिट के बराबर होती है. 3 लाख का पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 1 करोड़ का एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है. पेट्रोल पंप पर ट्रांजैक्शन करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज माफ हो जाता है. एक महीने में अधिकमत 400 रुपए का लाभ उठाया जा सकता है.
LIC Titanium Credit Card
LIC Titanium Credit Card की मदद से से 100 रुपए का एलआईसी प्रीमियम जमा करने पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. प्रीमियम के अलावा अन्य तरह के खर्च करने पर 100 रुपए पर 1 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं. हालांकि, यह सुविधा फ्यूल, वॉलेट और EMI ट्रांजैक्शन पर नही मिलती है. कंप्लीमेंट्री लॉस्ट क्रेडिट कार्ड लाएबिलिटी इंश्योरेंस मिलता है, जिसकी लिमिट क्रेडिट कार्ड लिमिट के बराबर होती है. इसमें पर्सनल एक्सीडेंटल कवर नहीं मिलता है. 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज माफी भी मिलती है. एक महीने की यह लिमिट 400 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:11 PM IST